Haryana News: कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara) ने अंबाला (Ambala) कैंट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. चित्रा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है. अंबाला कैंट से कांग्रेस ने परिमल परी को टिकट दिया है जो बीजेपी के अनिल विज (Anil Vij) के सामने मैदान में हैं. टिकट ना मिलने पर चित्रा ने यह कदम उठाया है. चित्रा सरवारा ने नामांकन दाखिल करने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आ रहे हैं.


चित्रा सरवारा आप के पूर्व नेता निर्मल सिंह मोहरा की बेटी हैं. इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. चित्रा हरियाणा आप की उपाध्यक्ष रही हैं. यह पिता-पुत्री की घर वापसी थी.


पिता कांग्रेस प्रत्याशी, बेटी कांग्रेस की बागी
उधर, अंबाला से बीजेपी ने अनिल विज को टिकट दिया है जिस वजह से यह हॉट सीट बन गई है. वहीं, अंबाला में ही कांग्रेस के दो नेताओं को खड़ा होने से चुनाव बेहद रोमांचक होता जा रहा है क्योंकि एक सीट से पिता कांग्रेस उम्मीदवार हैं तो बग़ल की सीट से बेटी बागी उम्मीदवार बन गई हैं. चित्रा के पिता निर्मल सिंह को कांग्रेस ने अंबाला से टिकट दिया है.






2019 में निर्मल सिंह ने छोड़ी थी कांग्रेस
निर्मल सिंह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे थे और करियर की शुरुआत 1976 में यूथ कांग्रेस से की थी. और वह हरियाणा में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. वह चार बार के विधायक भी रहे हैं. हरियाणा में निर्मल सिंह को राजस्व एवं पशु कल्याण मंत्रालय दिया गया था और वह हरियाणा में कांग्रेस महासचिव और वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं लेकिन कुछ कारणों से 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ आप ज्वाइन कर ली थी. वहीं, आप ज्वाइन करने से पहले चित्रा हरियाणा महिला कांग्रेस की नेत्री थीं.


ये भी पढ़ें- पानीपत ग्रामीण पर बढ़ेगी कांग्रेस की टेंशन? विजय जैन ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय भरा नामांकन