Haryana Elections 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की हालत ऐसी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इसके कार्यकर्ताओं को लोग गांवों में घुसने नहीं दे रहे थे. पायलट ने साथ ही यहां की जनता से वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सब मिलकर विकास सुनिश्चित करेंगे. 


सचिन पायलट ने कहा, ''यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि जो हाल बीजेपी का हो रहा है. लोकसभा चुनाव में ग्रामीण गांव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घुसने नहीं दे रहे थे. उससे सवाल पूछ रहे थे कि आप किसानों के विरोधी हो, संविधान के विरोधी हो, संविधान में संशोधन करने वाले हो.'' सचिन पायलट ने कहा कि दलित और आदिवासी के मन में डर क्यों पैदा हो रहा है. क्यों बार- बार भारत बंद करना पड़ता है.


पीएम मोदी को बार-बार क्यों देनी पड़ती है सफाई- पायलट
पायलट ने कहा, ''प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेताओं को सफाई क्यों देनी पड़ती है कि संविधान नहीं बदलेंगे और आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं होगा. मनमोहन सिंह 10 साल तक पीएम थे. उनके समय में कभी यह बात उठी कि संविधान में संशोधन किया जाएगा या आरक्षण में फेरबदल कर देंगे."


डबल इंजन की सरकार का इंजन धुआं फेंक रहा- पायलट
आगे बीजेपी पर तंज करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ''बीजेपी की डबल इंजन की कैसी सरकार है. दिल्ली की सरकार लटक गई. बहुमत नहीं मिला. बैसाखी पर चल रही है. हरियाणा की डंबल इंजन की सरकार का एक इंजन केवल धुआं फेंक रहा है और काम नहीं हो रहा है.''


वोट बिखरने मत दीजिएगा- सचिन पायलट
मतदाताओं से अपील करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ''आप लोगों को सोच समझकर वोट डालाना है. हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि जो विकास नहीं हुआ वह हम करेंगे. वोट बिखरेने की जगह एक जगह वोट दीजिए. विश्वास दिलाता हूं आपके क्षेत्र और 36 बिरादरी के लिए विकास का काम करेंगे.''


ये भी पढ़ें - हरियाणा के सोनीपत में योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला, पाकिस्तान का जिक्र कर कही ये बात