Dushyant Chautala Property: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने उचाना से नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की घोषणा की है जिसमें उनके पास करोड़ों की चल और अचल संपत्ति है. दुष्यंत ने अपने परिवार की भी संपत्ति का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि उनकी पारिवारिक संपत्ति में बीते पांच साल में 47.59 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक दुष्यंत चौटाला के पास सोना, हीरा और बैंक में सेविंग्स मिलाकर दुष्यंत चौटाला के पास 26.45 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है. पत्नी मेघना अहलावत के नाम पर 9.28 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, दुष्यंत के पास 2.40 करोड़ की अचल संपत्ति है. वहीं, पत्नी के नाम पर 3.37 करोड़ की अचल संपत्ति है. बता दें कि 2019 में दुष्यंत चौटाला की कुल संपत्ति 17 करोड़ 36 लाख 17 हजार 898 थी.
यह है संपत्ति की मार्केट वैल्यू
हलफनामे के मुताबिक दुष्यंत के पास खुद से कमाई गई संपत्ति की बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि उनकी पैतृक संपत्ति की कीमत 12.80 करोड़ रुपये है. उनकी पत्नी द्वारा कमाई गई संपत्ति की मार्केट वैल्यू 4.87 करोड़ रुपये है. जबकि पत्नी की पैतृक संपत्ति की कीमत 3 करोड़ रुपये है.
दुष्यंत के परिवार पर है इतना कर्ज
पिता अजय चौटाला की संपत्ति की मार्केट वैल्यू 23.84 करोड़ रुपये, जबकि उनकी पैतृक संपत्ति की कीमत 8.35 करोड़ रुपये है. दुष्यंत चौटाला पर 8.63 करोड़ रुपये का लोन है जबकि पत्नी पर 5.34 करोड़ रुपये से अधिक का लोन है. वहीं पिता पर 44 लाख से अधिक का लोन है.
दुष्यंत के पास 2 करोड़ से अधिक का सोना और हीरा
दुष्यंत चौटाला के पास 2500 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 1.85 करोड़ रुपये है. जबकि उनके पास 62 लाख रुपये से अधिक का हीरा है. उनकी पत्नी मेघना के पास 3100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 2.29 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि उनके पास 2 करोड़ से अधिक हीरे के जेवर हैं.
ये भी पढ़ें- ‘हरियाणा में इसकी चौधर न्यारी सै..’ अनिल विज के लिए युवक ने बनाया गीत, फिर BJP नेता को सुनाया