Haryana News: जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज करते हुए कहा कि अब उन्हें बीजेपी में नया नेतृत्व लाना चाहिए क्योंकि वह 75वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जाने के सवालों पर भी जवाब दिया.
आज तक से बातचीत में दुष्यंत चौटाल ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ''किसी ने कहा कि 17 सितंबर को उनका जन्मदिन था. मैं भगवान से उनकी आयु की कामना करता हूं. शायद वह 75वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं. जैसे आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी उनको 75 का कहकर छोड़ा गया था. उनको भी विचार करना चाहिए कि नया नेतृत्व लाना चाहिए.''
किस तरफ है दुष्यंत का झुकाव?
बीजेपी या कांग्रेस, दुष्यंत चौटाला इन दोनों में से किस तरफ झुकाव महसूस करते हैं? इस सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि लोगों को इतिहास नहीं पता है. जब दो सीट लाई थी तब भी चौधरी देवी लालजी का साख चलता था. आज कमल लोगों को दिखने लगा है. कभी इसने भी 29 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था. यह तो समय-समय की बात है.
हुड्डा के साथ संभावित गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत?
तो क्या दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जाएंगे? इस सवाल पर चौटाला ने कहा, ''उस व्यक्ति के बारे में नहीं सोच सकता जिन्होंने प्रदेश को लूटा है.'' दुष्यंत चौटाला ने 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी. दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद दिया गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन टूट गया.
दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन के तहत जेजेपी 70 और चंद्रशेखऱ की पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP के मुस्लिम उम्मीदवारों पर कांग्रेस कैंडिडेट आफताब अहमद बोले, 'फायदे के लिए...'