Delhi News: दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bhartiya) ने हाल में कहा था कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस को गठबंधन नहीं करना चाहिए क्योंकि गठबंधन करने से लोकसभा चुनाव में दिल्ली में नुकसान हुआ था. वहीं, उनके बयान पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फायदा नुकसान के लिए नहीं बल्कि देश हित में फैसला लिया गया था. 


कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत सारी पार्टियां लोकसभा चुनाव में एक साथ आई थीं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे. मुमताज ने कहा कि गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी ऐसे ही चलती रहेगी. लोकसभा चुनाव में जहां-जहां भी गठबंधन हुआ था, वहां पर सभी दलों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया था. अगर ऐसा नहीं होता तो जो परिणाम आए हैं, वो नहीं आते. कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 


आप और कांग्रेस के बीच फंसा है गठबंधन पर पेंच
बता दें कि आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है लेकिन कुछ भी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया. वहीं, आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने यह ऐलान कर दिया है कि शाम तक गठबंधन को लेकर कोई घोषणा नहीं होती तो फिर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी. 


गुजरात कांग्रेस की नेता मुमताज ने आगे जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा, ''अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं. आतंकवादियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया. इन सब वजहों के कारण लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं.'' मुमताज पटेल ने कहा कि  लोकसभा चुनाव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र और घुसपैठियों की बात की थी. ऐसे में जाहिर है कि एक बार फिर चुनाव के वक्त बीजेपी ने नफरत की राजनीति शुरू कर दी है.


ये भी पढे़ं- हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर संजय सिंह ने दिया बड़ा अपडेट, 'सभी सीटों पर...'