Haryana News: आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने हरियाणा के बादशाहपुर में वीरू सरपंच के समर्थन में आयोजित रैली में बीजेपी पर बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, ''खट्टर साहब ने हरियाणा को खटारा बना दिया. एक सर्वे में दिखाया गया कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है. ऊपर से अग्निवीर योजना लागू कर दी गई.''


संजय सिंह ने कहा, ''क्या है यह योजना? यह योजना भारत माता के साथ गद्दारी है. यह भारत की सेना के साथ गद्दारी है. अग्निवीर के नाम पर सेना को ठेके पर नहीं रख सकते. सेना देश का सम्मान होता है. हरियाणा का नौजवान अपनी कुर्बानी देता है. इसको आप ठेके पर नहीं रख सकते.''


चार साल में नौजवानों को रिटायर कर देना मंजूर नहीं- संजय सिंह
आप सांसद ने कहा, ''पीएम मोदी कह रहे हैं कि चार साल में रिटायर देंगे. जो क्रिकेट का बल्ला नहीं पकड़ना जानता वह अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का चेयरमैन बनेगा और हरियाणा का नौजवान चार साल में रियाटर हो जाएगा. यह व्यवस्था हमें मंजूर नहीं है.''


वोट देने की ताकत बीजेपी से नहीं मिली- संजय सिंह
संजय सिंह ने स्थानीय लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, ''5 तारीख को आप जब वोट देने जाना तो यह सोचकर जाना कि आप हरियाणा की तकदीर लिखने जा रहे हैं. आप अपने अंगुली के इशारे से बच्चों की तकदीर लिखने जा रहे हैं. इसी अंगुली के अंदर वोट की ताकत मिली है. यह ताकत बीजेपी और उसके पुरखों के बलिदान से नहीं मिली है. यह भगत सिंह ,राजगुरू, चंद्रशेखर आजाद और नेताजी की कुर्बानी से मिली है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान से मिली है.''


आप नेता ने कहा कि लोग  क्षेत्र के नाम पर और भाषा के नाम पर वोट देते हैं लेकिन इस बार स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट दीजिएगा. 


ये भी पढ़ें- 'अगर हमारी सरकार बनी तो भूपेंद्र हुड्डा को जेल...', अभय चौटाला का बड़ा बयान