'चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम...', वल्लभगढ़ से कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट तो शारदा राठौर ने कसा तंज
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के बल्लभगढ़ सीट से शारदा राठौर ने निर्दलीय ही नामांकन दाखिल किया. वह टिकट ना दिए जाने से नाराज चल रही हैं और पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं.
Haryana Elections 2024: बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शारदा राठौर (Sharda Rathore) ने कांग्रेस पर टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. शारदा ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि पार्टी ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया जबकि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति की है.
शारदा राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के पास मौजूद इस वीडियो में शारदा राठौर अपने समर्थकों को संबोधित कर रही हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस दिन का है.
इस वीडियो में शारदा यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, ''पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया. मुझे अभी तक समझ ही नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था. लेकिन कहते हैं ना चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है. मैंने तो ईमानदारी की राजनीति की थी.''
Faridabad, Haryana: Independent candidate from Ballabgarh Assembly constituency (Former CPS and ex-MLA), Sharda Rathore, has accused the Congress of corruption in ticket distribution, says, "The party did not give me a ticket, and I still don't understand what my fault was. But,… pic.twitter.com/rhYRCxmap1
— IANS (@ians_india) September 22, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी के सामने निर्दलीय खड़ी हो गईं शारदा
शारदा राठौर 10 सितंबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने उस दिन 'एक्स' पर एक वीडियो डाला था जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में था. दरअसल, शारदा को उम्मीद थी कि उन्हें कांग्रेस बल्लभगढ़ से प्रत्याशी बनाएगी. वह जोर-शोर से प्रचार में भी लगी हुई थीं. लेकिन आखिरी लिस्ट में भी अपना नाम ना देखने पर शारदा ने बागी रुख अपना लिया और निर्दलीय ही नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस ने पराग शर्मा को बल्लभगढ़ से टिकट दिया है. अब उनका एक वीडियो आया है जो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
टिकट कटने पर छलके थे आंसू
शारदा ने 2009 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. हालांकि शारदा राठौर ने 2014 और 2019 का चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा था. टिकट कटने की घोषणा पर शारदा अपने समर्थकों के बीच भावुक हो गई थीं और उनके आंसू निकल गए थे.
ये भी पढ़ें- 'बाबरी ढांचे की तरह है कांग्रेस...एक धक्का दो', हरियाणा में CM योगी ने फूंका चुनावी बिगुल