Haryana Election: कांग्रेस-AAP गठबंधन की चर्चा पर BJP सांसद योगेंद्र चंदोलिया बोले, 'हम तो पहले से...'
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव आ रहा है. चुनाव नजदीक आते ही अब एक नए गठबंधन के आकार लेने की संभावना बनती दिख रही है.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावना बन रही है. इस पर बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदौलिया (Yogender Chandolia) ने कहा कि हम तो पहले से कह रहे हैं कि गठबंधन करें या ना करें, दोनों का उद्देश्य देश को तोड़ना है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, ''हम तो पहले से कह रहे हैं कि गठबंधन करें या ना करें दोनों का उद्देश्य देश को तोड़ना है. पंजाब में गठबंधन किया था क्या? दिल्ली में किया था. सबसे पहले तो कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा था कि आप से हमारा कोई लेना देना नहीं है ये चोर पार्टी है.''
दीपक बाबरिया के बयान से शुरू हुई अटकलें
पहले ऐसी संभावना थी कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेगी लेकिन धीरे-धीरे तस्वीर साफ होनी शुरू हो गई है. यहां कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अपने साथियों के साथ चुनाव लड़ सकती है जिसको लेकर बातचीत शुरू हो गई है. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों पर चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी को भी हरियाणा में सीट दे सकती है.
हरियाणा में प्रचार में जोरशोर से जुटी है AAP
हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के चुनाव में उतरने की अटकलों पर मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को हरियाणा में गठबंधन की जरूरत महसूस हो रही है तो इसका मतलब यह है कि यहां के लोग तीसरी बार भी बीजेपी पर भरोसा कर रहे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपना कैम्पेन शुरू कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हरियाणा में जनसभाएं कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस का कॉन्फिडेंस! भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की मीटिंग में बता दी कितनी सीटें मिलेंगी