Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने कहा कि ''एक के बाद एक आता जाएगा. 31 की लिस्ट आई, फिर एक आई और फिर नौ प्रत्याशियों की लिस्ट आई. 49 बाकी हैं. जैसे जैसे प्रक्रिया साफ होती जा रही है लिस्ट आती रहेगी.'' उन्होंने आगे कहा कि ''जो मुझे ट्रेंड दिख रहा है. 12 सितंबर से को नामांकन की अंतिम तारीख है उसके पहले लिस्ट आ जाएगी.''


बता दें कि हरियाणा में जैसी चर्चाएं थी उस अनुरूप कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है जबकि आज आप ने भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. ये वे सीट हैं जहां कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी उतार चुकी है. ऐसे में यह साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच गठबंधन तय नहीं हो पाया.






कांग्रेस में आप से गठबंधन को लेकर अलग-अलग राय-  टीएस सिंह देव
वहीं, आप के प्रत्याशियों के ऐलान से पहले टीएस सिंह देव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था, ''इस प्रक्रिया में मैं भागीदार नहीं हूं और मेरा रोल नहीं है. मैं अधिकृत नहीं हूं. हम सुन रहे हैं कि बातचीत चल रही है. कांग्रेस में अलग-अलग राय है. कुछ लोगों का कहना है कि विचार करें और कुछ का कहना है कि गठबंधन नहीं करना चाहिए. कहीं से  सुनने में आ रहा है कि 20 सीट मांग रहे हैं और कहीं कह रहे हैं कि 2-4 सीटों की बात है. वास्तव में क्या है मुझे नहीं पता.''


टीएस सिंह देव ने आगे कहा, ''अगर दोनों पार्टियां सहमत होती हैं तो यह होना चाहिए. अन्यथा हम गठबंधन में है लेकिन पंजाब में लोकसभा चुनाव अलग लड़े, हरियाणा में 9-1 का समझौता हुआ दिल्ली में 4-3 का समझौता हुआ. जो दोनों को स्वीकार्य है वह होना चाहिए. एक के कहे अनुसार नहीं होगा. कांग्रेस कहे कि हमको नहीं करना और वो कहे कि हमको करना है तो कैसे बात बनेगी. एक कहे कि 20 सीट दी जाए और दूसरा कहे कि 2 सीट ही देंगे तो कैसे बात बनेगी. जो बने सहमित से बने.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के लिए लिस्ट जारी होने के बाद AAP की पहली प्रतिक्रया, जानें क्या कहा?