Haryana News: आजाद समाज पार्टी (ASP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि दलित नेता कुमारी सैलजा (Kumari Selja) का कांग्रेस पार्टी में अपमान हो रहा है इसलिए उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है. आजाद ने यह दावा भी किया कि कुमारी सैलजा के प्रचार से दूर रहने पर कांग्रेस को इसका नुकसान होगा.
चंद्रशेखर आजाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''जो पार्टी समाज की नेता का सम्मान नहीं कर सकती वह समाज के आम लोगों का सम्मान कैसे करेगी?'' कुमारी सैलजा पर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की चुप्पी पर भी आजाद ने सवाल उठाया है. आजाद ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना देख रहे लोग महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
जेजेपी प्रत्याशियों के लिए चंद्रशेखर ने किया प्रचार
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के साथ हरियाणा में गठबंधन किया है. वह सिरसा जिले के रानियां और डबवाली में चौधरी रणजीत सिंह और दिग्विजय चौटाला के लिए वोटों की अपील करने के लिए पहुंचे थे. सिरसा में चंद्रशेखर आजाद द्वारा कुमारी सैलजा का मुद्दा उठाया जाना अहम हो जाता है क्योंकि सैलजा सिरसा से ही सांसद हैं.
सैलजा ने एक सप्ताह से शेयर नहीं किया चुनाव प्रचार का कंटेंट
कांग्रेस में खटपट की अटकलें पहले भी सुर्खियों में रहीं. कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार से दूर नजर आ रही हैं. 13 सितंबर के बाद से उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से जुड़ी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. 11 सितंबर को उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र में शमशेर सिंह गोगी की नामांकन रैली में हिस्सा लिया था. शैली चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया था.
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार का एक वीडियो 13 सितंबर को पोस्ट किया था. लेकिन उसके बाद से सैलजा के 'एक्स' हैंडल पर चुनाव प्रचार का कंटेंट पोस्ट नहीं किया गया है.
(सुरेन सावंत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Haryana Election: कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का बड़ा दावा, कहा- ‘अगर हमें मौका मिला तो...’