AAP प्रत्याशी अनुराग ढांडा के नामांकन रैली में पहुंचे सिसोदिया, 'केजरीवाल की गारंटी से होगा काम'
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है और प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
Haryana News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) के समर्थन में प्रचार करने के लिए हरियाणा के कलायत पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं यहां अनुराग ढांडा जी के नामांकन के लिए आया हूं. वह मेरे मित्र हैं. वह एक पत्रकार है और हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.''
सिसोदिया ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, ''हरियाणा की जनता बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल से निराश है और वे हरियाणा को बीजेपी मुक्त करना चाहती है. आप यहां सरकार बनाएगी और अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर काम पूरा होगा. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ, एंटी-स्कूल पॉलिटिक्स के खिलाफ और एंटी-हॉस्पिटल पॉलिटिक्स के खिलाफ है. वह राजनीति जिसने रोजगार के अवसर छीन लिए हैं.''
#WATCH | Manish Sisodia says, "I have come for the nomination filing of Anurag Dhanda. He has been my friend, a journalist and a senior leader of Haryana AAP. People are upset with the 10-year rule of BJP in Haryana and they want to free Haryana from BJP...AAP will form the Govt… https://t.co/9W1UuXdWFj pic.twitter.com/2eK4cO2nJl
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें कि हरियाणा में नामांकन फाइल करने की आखिरी तिथि 12 सितंबर तक है. दो दिन पहले तक यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि बात ना बन पाने के कारण सोमवार शाम तक आप ने अपने प्रत्याशी उतार दिए. बता दें कि दोनों ही तरफ कुछ ऐसे नेता मौजूद हैं जो इस गठबंधन के खिलाफ थे.
कांग्रेस की तीन और आप की दो सूची जारी
हरियाणा में आप ने अब तक प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पहली सूची में वो 11 सीटें थी जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. कांग्रेस ने भी अब तक तीन सूची जारी कर दी है. आज हरियाणा में अलग-अलग सीटों पर आप के प्रत्याशी नामांकन से पहले रैली कर रहे हैं. ऐसी ही एक रैली सोहना में निकाली गई जहां से धर्मेंद्र खटाना प्रत्याशी हैं. यहां सांसद संजय सिंह भी रैली में नजर आए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा चुनाव: JJP और ASP की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन