Haryana News: हरियाणा में बेरोजगारी इस कदर बढ़ रही है कि सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए भी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में होड़ मची हुई है. प्रदेश की बीजेपी सरकार भले ही युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के अनेक दावे करती हो, लेकिन हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के पास सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए पहुंचे आवेदनों से शिक्षित युवाओं की चिंता का अंदाजा लगाया जा सकता है.


हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने संविदा पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 6 अगस्त से दो सितंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि संविदा पर सफाई कर्मचारी बनने के लिए 46 हजार से अधिक ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया है. जबकि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता महज आठवीं पास मांगी गई थी.


3.95 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों और नगर निकायों में सफाई कर्मचारी की 15 हजार की नौकरी के लिए छह हजार से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट और 40 हजार ग्रेजुएट के साथ 12वीं पास 1.2 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ऐसे में  कुल 3.95 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बता दें, केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ी है.


साल 2024 में हरियाणा में बढ़ी बेरोजगारी दर
बीते 16 अगस्त को जारी पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे के अनुसार, हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 15-29 साल के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल से जून 2024 की तिमाही में बढ़कर 11.2% तक पहुंच गई है, जबकि साल की पहली तिमाही, जनवरी-मार्च में बेरोजगारी 9.5% थी. 15 से 29 साल की महिलाओं की बेरोजगारी दर भी जनवरी-मार्च में 13.9% की तुलना में अप्रैल-जून में बढ़कर 17.2% हो गई. शहरी क्षेत्रों में सभी आयु समूहों की बेरोजगारी दर भी बढ़ी है.



यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के दंगल से BJP ने बबीता फोगाट को किया आउट, समझें- क्या है वजह?