अंबाला कैंट से अनिल विज जीत रहे या हार रहे बाजी, पत्रकारों के एग्जिट पोल में सबकुछ साफ
Haryana Exit Poll 2024 Result: बीजेपी ने अंबाला कैंट से इस बार भी पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पर ही भरोसा जताया है. आइए जानते हैं पत्रकारों के एग्जिट पोल में अनिल बाजी मार रहे हैं या नहीं.
Haryana Exit Poll 2024 Result: हरियाणा में अगले पांच साल किस पार्टी का राज होगा, इसका खुलासा मंगलवार (8 अक्टूबर) को हो जाएगा. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. इसके अलावा हरियाणा के पत्रकारों ने भी अपने स्तर पर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. आइए जानते हैं इसमें प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपनी सीट जीत रहे हैं या नहीं.
दरअसल, बीजेपी ने अनिल विज को इस बार भी अंबाला कैंट सीट से ही अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं अब सवाल ये है कि क्या वे इस बार अपनी सीट बचा पाएंगे या नहीं. इन सवालों के बीच पत्रकारों के एग्जिट पोल में बीजेपी ये सीट जीतती नजर आ रही है. यानी इस बार भी कांग्रेस अनिल विज का किला भेदने में असफल होती दिखाई दे रही है. हालांकि हार और जीत को लेकर स्थिति नतीजे आने के बाद हो जाएगी.
अंबाला की अन्य सीटों पर कौन मार रहा बाजी?
पत्रकारों के एग्जिट पोल के मुताबिक अंबाला कैंट के अलावा अंबाला की अन्य सीटों पर कांग्रेस आगे होती नजर आ रही है. इसमें अंबाला की नारायणगढ़ सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है. साथ ही अंबाला शहर की सीट भी कांग्रेस जीत सकती है. जबकि मुलाना सीट पर कांटे की टक्कर है.
डिस्क्लेमर: एबीपी लाइव डिजिटल के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इसमें तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर जीत और हार का फैसला तय किया गया. इसके अलावा किसी सीट पर पैनल में राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.
ये भी पढ़ें
लाडवा सीट पर BJP की बढ़ेगी टेंशन या CM नायब सैनी मारेंगे बाजी? पत्रकारों के एग्जिट पोल ने चौंकाया