Haryana Exit Poll 2024 Result: कांग्रेस सासंद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही अपना एक आंकड़ा भी पेश किया. सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को 60 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं, चुनाव बाद की भूमिकाओं को लेकर कहा कि हाईकमान भूमिका को लेकर देखेगें. हाईकमान हर एक पहलू को देखेगा.
कुमारी सैलजा ने कहा, ''हरियाणा में 60 से ज्यादा सीटें आएंगी. सत्त विरोधी लहर बहुत भारी था. किसान और मजदूर सरकार से नाराज थे. कांग्रेस जमीन पर काम करती है. राहुल गांधी की यात्रा टर्निग प्वाईंट रही.'' विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस वापसी करती नजर आ रही है. किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 54 सीट, किसी में 50-64, किसी में 49-61 और एक एग्जिट पोल में 55-62 सीटों का अनुमान जताया गया है.
सीएम पद पर दावेदारी को लेकर यह बोलीं सैलजा
कुमारी सैलजा ने एक दिन पहले शनिवार को सीएम कैंडिडेट को लेकर एएनआई से बातचीत में कहा था कि ''मेरा मानना है कि जमीन पर कड़ी मेहनत की गई है. मैं पार्टी की सोल्जर हूं और मैं अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट हूं. लेकिन आखिरी निर्णय हाईकमान की ओर से लिया जाएगा.''
कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा, ''कांग्रेस बड़े मार्जिन से जीतेगी. जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, राज्य का माहौल हमारे पक्ष में बदल गया. बीजेपी के 10 साल के कुशासन के कारण लोग बीजेपी से मुक्ति चाहते हैं. लोग और खासकर महिलाएं एक महिला सीएम चाहती हैं.''
हरियाणा में पिछले चुनाव से कम हुई वोटिंग
बता दें कि हरियाणा में कल यानी 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान कराया गया. यहां 1031 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा में इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि 2019 में 68.20 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 में 76.54 प्रतिशत वोट पडे़ थे जो कि हरियाणा में वोटिंग का एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल के आकंड़ों के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतदाताओं का किया धन्यवाद, कहा- ‘लोगों ने हमारी उपलब्धियों...’