Haryana Exit Poll 2024 Result: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को सभी के सामने होंगे. लेकिन इससे पहले पत्रकारों के एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, जिसमें तस्वीर साफ होती नजर आ रही है कि अगले पांच साल हरियाणा में किसका राज होगा. इस बीच हरियाणा की हॉट सीटों में से एक कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट का भी सर्वे आया है, आइए जानते हैं यहां बीजेपी की टेंशन बढ़ेगी या फिर यहां से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बाजी मार जाएंगे.


पत्रकारों के सर्वे के मुताबिक कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट फंसती नजर आ रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी और सीएम नायब सिंह सैनी को कांग्रेस के मेवा सिंह कड़ी टक्कर दे सकते हैं. दरअसल लाडवा सीट पर सीएम नायब सिंह सैनी के सामने कांग्रेस ने मेवा सिंह पर भरोसा जताया है. मेवा सिंह ने पिछली बार लाडवा से जीत का परचम लहराया था. माना जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री सैनी की राह आसान नहीं है.


कुरुक्षेत्र की अन्य सीटें किसके खाते में?
पत्रकारों के एग्जिट पोल के मुताबिक लाडवा के अलावा कुरुक्षेत्र की अन्य सीटों पर कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. यहां की शाहबाद (एससी) से कांग्रेस उम्मीदवार जीत सकते हैं. इसके अलावा थानेसर की सीट भी कांग्रेस के खाते में आ सकती है. साथ ही पेहोवा सीट पर भी कांग्रेस जीत सकती है.


डिस्क्लेमर: एबीपी लाइव डिजिटल के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इसमें तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर जीत और हार का फैसला तय किया गया. इसके अलावा किसी सीट पर पैनल में राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.


ये भी पढ़ें


हरियाणा में 19 साल पुराना 'सरप्राइज' देगी कांग्रेस? दिलचस्प है CM चुनने का किस्सा