Haryana Exit Poll: हरियाणा में सीएम फेस के लिए कौन है पहली पसंद? इंडिया टुडे-सीवोटर के एग्जिट पोल ने चौंकाया
Haryana Exit Poll Result 2024: मतदान संपन्न होने के बाद 8 अक्टूबर का इंतजार किया जा रहा है तो सीएम के चेहरे पर भी चर्चा हो रही है. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं.
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. यहां चुनाव में इस बात की भी चर्चा खूब रही है कि बीजेपी या कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएम कौन होगा? बीजेपी की ओर से सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के अलावा कुछ नेताओं के दावे सामने आए तो वहीं कांग्रेस में भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के साथ ही कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम की चर्चा रही है. लेकिन जनता किसे अपना नेता मानती है. वह किसे सीएम देखना चाहती है, यह बात एग्जिट पोल से साफ हो गई है.
एग्जिट पोल के सर्वे में जनता से जब यह पूछा गया कि वह किसे सीएम बनते देखना चाहते हैं तो उन्हें विकल्प के तौर पर नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, अनिल विज, रणदीप सिंह सुरजेवाला और राव इंद्रजीत का नाम दिया गया था. आइए जानते हैं कि जनता किसे अपना सीएम बनता देखना चाहती है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कितने प्रतिशत लोगों का समर्थन?
इंडिया टुडे सीवोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी के पक्ष में 22.01 प्रतिशत लोगों ने समर्थन जताया तो वहीं 30.8 फीसदी लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एकबार फिर राज्य की कमान मिलनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और सांसद कुमारी सैलजा भी इन दोनों को टक्कर देती दिख रही हैं. 4.9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि कुमारी सैलजा हरियाणा की सीएम बनें.
बीजेपी और कांग्रेस के इन नेताओं पर क्या बोली जनता?
अन्य दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर की बात करें तो 4.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि मनोहर लाल खट्टर को एक बार मौका दिया जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को 9.5 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है.
बता दें कि कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र हुड्डा के अलावा बार-बार कुमारी सैलजा का नाम चर्चा में रहा है. हालांकि उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया और ना ही सुरजेवाला ने चुनाव लड़ा है. वहीं, बीजेपी की ओर से अनिल विज अपनी दावेदारी पहले ही पेश कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में किसके पक्ष में माहौल? गोपाल कांडा का बड़ा दावा, बोले- 'PM मोदी ने जितना...'