Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित होगा. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है. दूसरी तरफ कांग्रेस जीत को लेकर अब और ज्यादा आश्वस्त नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक तंवर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि "एग्जिट पोल, एग्जिट पोल ही होता है और उसमें कोई न कोई सच्चाई जरूर होती है. लेकिन उससे ज्यादा बहुमत हरियाणा के लोग देंगे ये हम सब लोगों का यकीन है. 


उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में पुन वापसी कर रही है. जो उनका संकल्प है भारत को जोड़ने का, हरियाणा के लोगों को जोड़ने का, उनको न्याय दिलाने का, लोगों की आवाज उठाने का और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने का जिस तरफ से उन्होंने संकल्प लिया है. सात गारंटियां दी हैं जिसमें जातिय जनगणना भी शामिल है. 



‘हाथ बदलेगा हालात की बात सार्थक हुई’
अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा के किसानों, युवाओं, कर्मचारियों ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस पर विश्वास जताया है. जो बात हमने कही थी कि हाथ बदलेगा हालात वो सार्थक होती दिख रही है. मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं का आभारी हूं प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की जो भावना है उसके अनुरुप ही जनादेश आएगा. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगाई.


एग्जिट पोल पर क्या बोले चंडीगढ़ सांसद?
वहीं एग्जिट पोल पर चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही बेहतर है लेकिन बुनियादी बात ये है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रुझान कांग्रेस के हक में है. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में(रुझान) है और हमारा यह मानना है कि दोनों जगहों पर हमारी सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें: 'अब किसी दावे का महत्व नहीं,' Exit Poll के नतीजों के बाद अनिल विज ने क्यों दिया ऐसा बयान?