Haryana Exit Poll Result 2024 Highlights: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार, BJP हैट्रिक से चूकी, एग्जिट पोल में साफ हुई तस्वीर
Haryana Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Result Highlights: हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे BJP के लिए टेंशन तो कांग्रेस के लिए खुशी लेकर आए हैं.नतीजों में BJP हैट्रिक बनाने से चूक रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडीज के एक हालिया सर्वे में अनुमान जताया गया है कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के लिए तैयार है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना है.
कुमारी सैलजा ने उम्मीद जताई है कि हरियाणा में जमीनी माहौल पर नजर डालें तो कांग्रेस 60+ सीटें जीत सकती है. पार्टी सांसद ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किए गए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी हैट्रिक बनाने से चूकती दिख रही है. इसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेडिक्शन पहले भी कई बार गलत साबित हो चुके हैं और इस बार भी गलत होंगे. बस 8 अक्टूबर को आने वाले चुनावी नतीजों का इंतजार करिए.
हरियाणा में झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा, "इस बार लोगों ने मन बना लिया था. लोग बीजेपी से बहुत दुखी थे. जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देने का काम किया है. हम दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद करते हैं."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किए गए एग्जिट पोल में इंडिया टुडे-सीवोटर ने भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है. सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 20-28 सीटों पर सिमटना पड़ सकता है. इसके अलावा, JJP को शून्य से दो और अन्य को 10-14 सीटों पर बढ़त का अनुमान है.
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत कंफर्म है. इसमें सबसे बड़े तीन फैक्टर हैं. पहला तो राहुल गांधी की मेहनत है. दूसरी हरियाणा में बीजेपी के प्रति एंटी इन्कंबेंसी बनी है और तीसरा कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया काम भी पार्टी को जीत दिलाने में योगदान दे रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी. हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेद-भाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है."
हरियाणा चुनाव एग्जिट पोल के नतीजों पर जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "यह हरियाणा के लोगों के लिए खुशी का क्षण है. यह पिछले 10 वर्षों में लोगों द्वारा झेले गए अत्याचारों का परिणाम है. मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं."
हरियाणा चुनाव में सभी एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. अब इन नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल कुछ भी कहे, बहुमत से तीसरी बार बीजेपी की सरकार ही बनेगी. दो दिन तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुश होंगे, दो दिन बाद नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के जो नतीजे पेश किए हैं, उनमें एक बराबर तरीके से कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.
- ध्रुव रिसर्च के मुताबिक, कांग्रेस को 50-64 तो बीजेपी को 22-32 सीटें मिल सकती हैं.
- P-Marq के पोल में कांग्रेस को 51-61 सीटें तो बीजेपी को 27-35 सीटें मिलने के आसार जताए हैं.
- पीपुल्स पल्स के सर्वे ने कांग्रेस को 49-61 तो बीजेपी की 20-32 सीटों पर बढ़त दिखाई है
- दैनिक भास्कर के सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीटें तो वहीं बीजेपी के खाते में 15-29 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- एनडीटीवी के पोल के अनुसार, कांग्रेस को 55, बीजेपी को 25 और आईएनएलडी को 3 सीटें मिल सकती हैं.
- इंडिया टीवी के पोल में कांग्रेस को 44-54 सीटें तो बीजेपी को 19-29 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जिस्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 45 से 53 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. वहीं, बीजेपी के पास 29 से 37 सीटें आने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, INLD+ के खाते में 0 से 2 और अन्य के खाते में 4 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं.
P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 27-35 तो वहीं कांग्रेस को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आईएनएलडी प्लस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में आप निर्णायक भूमिका में रहेगी.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में हरियाणा में लहर चल रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. सीटों के बारे में तो मैं नहीं कह सकता लेकिन हमारी 60-70 से ज्यादा सीटें आएंगी."
एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "नतीजे इससे बेहतर होंगे. बीजेपी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है."
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल के अनुमानों पर कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, "एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के अनुसार, हम (कांग्रेस-NC) जम्मू-कश्मीर में 50-61 सीटें जीतेंगे, जबकि हरियाणा में भी कांग्रेस 55-65 सीटों पर जीतेगी." इसी के साथ उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद दिया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दैनिक भास्कर के सर्वे के नतीजे भी कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में 44-54 सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में महज 19-29 सीटें आ रही हैं. अन्य को 5 से 16 सीटें मिल सकती हैं.
पीपुल्स पल्स सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 55 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं, बीजेपी 26 पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा सर्वे के मुताबिक, INLD 2 से 3 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने हरियाणा में भारी अंतर से कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई है. इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 19 से 29 सीटों पर बढ़त मिल रही है तो वहीं कांग्रेस 44 से लेकर 54 सीटों पर बढ़त बना रही है. इसके अलावा, अन्य के खाते में 5 से 16 सीटें आ सकती हैं.
मैट्रिज के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. सर्वे के हिसाब से हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 55 से 62 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त है. वहीं, पोल के अनुसार बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा, INLD+ के पास भी 3 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं और जेजेपी की शून्य से तीन सीटों पर बढ़त मिल रही है. अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं.
बीजेपी ये मान कर चल रही थी कि लोकसभा चुनाव में जो झटका लगा, उसका डैमेज कंट्रोल किया जा चुका है. क्या हरियाणा में एग्जिट पोल का आंकड़ा बीजेपी के ओवर कॉन्फिडेंस का नतीजा है? इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, किसी एक सर्वे के आंकड़े को फाइनल नहीं माना जाना चाहिए.
ध्रुव रिसर्च के पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 27 सीटें आती दिख रही हैं. सर्वे में अन्य को भी 6 सीटें मिल रही हैं. इसको लेकर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि वह एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते, असली आंकड़े मतगणना वाले दिन ही आएंगे.
ध्रुव रिसर्च के सर्वे में सामने आया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बहुमत से बन सकती है. सर्वे के अनुसार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 57 सीटें जीतने का अनुमान है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर (प्लस माइनस) 5 सीटों का है.
एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने कहा, "जून में लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. हरियाणा में बीजेपी 10 लोकसभा सीटों में से पांच ही जीत पाई थी. इसमें किसानों, पहलवानों और नौजवानों का गुस्सा था. अब ये देखना होगा कि इतने समय में क्या ये गुस्सा कम हुआ है या नहीं? साल 2014 में पीएम मोदी ने हरियाणा में 10 रैलियां की थीं, लेकिन इस बार केवल चार कीं. इस बार उस तरीके का जोरदार प्रचार भी नहीं दिखाई दिया."
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जैसे देश में कांग्रेस गांधी परिवार की पार्टी हो चुकी है, वैसे ही हरियाणा में ये हुड्डा परिवार की पार्टी हो चुकी है. ताजा उदाहरण के तौर पर देखिए कि कुमारी सैलजा को दरकिनार करने के लिए अशोक तंवर को नाटकीय ढंग में पार्टी में वापस बुला लिया गया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट क्या कम हुए, कांग्रेस ने बड़े-बड़े सपने देख लिए."
राजनीतक विश्लेषक पंकज शर्मा ने कहा, "बीजेपी के फैसलों से हरियाणा में पार्टी को दो भी नुकसान हो रहा है, स्वाभाविक तौर पर उसका फायदा कांग्रेस को मिल रहा है. खुद बीजेपी के लिए जिन दो सर्वे एजेंसी ने सर्वे किया है, उनका कहना है कि 20 के आसपास सीटें पार्टी को मिल सकती हैं."
राजनीतक विश्लेषक पंकज शर्मा का कहना है, "हरियाणा का माहौल शुरू से ही सब देख रहे हैं. इस बार हरियाणा में बीजेपी मुसीबत में है. किसानों का मुद्दा ले लीजिए या फिर पहलवानों का मुद्दा. हरियाणा में आम माहौल बन गया है जो कि बीजेपी के एकदम खिलाफ है."
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया है कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, "मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता हूं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया."
हरियाणा में वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो जाएगी. अब कुछ ही देर में एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आने लगेंगे. कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी हैट्रिक की उम्मीद में है.
शाम 5 बजे तक हरियाणा में 61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा मतदान मेवात में 68.28 फ़ीसदी और सबसे कम मतदान गुरुग्राम में 49.97 फीसदी हुई है.
अंबाला - 62.26 फीसदी
भिवानी - 63.06 फीसदी
चरखी दादरी - 58.10 फीसदी
फरीदाबाद - 51.28 फीसदी
फतेहाबाद - 67.05 फीसदी
गुरुग्राम - 49.97 फीसदी
हिसार - 64.16 फीसदी
झज्जर - 60.52 फीसदी
जींद - 66.02 फीसदी
कैथल - 62.53 फीसदी
करनाल - 60.42 फीसदी
कुरुक्षेत्र - 66.55 फीसदी
महेंद्रगढ़ - 65.76 फीसदी
मेवात - 68.28 फीसदी
पलवल - 67.69 फीसदी
पंचकूला - 54.71 फीसदी
पानीपत - 60.52 फीसदी
रेवाड़ी - 60.91 फीसदी
रोहतक - 60.56 फीसदी
सिरसा - 65.37 फीसदी
सोनीपत - 56.69 फीसदी
यमुनानगर - 67.93 फीसदी
हरियाणा में 4 बजे तक हुआ 54.30 फीसदी मतदान हुआ है. जिलावार आंकड़े देखें तो पंचकूला में 53.50 फीसदी, अम्बाला में 55.60 फीसदी, यमुनानगर में 63 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 55.60 फीसदी और कैथल में कैथल में 60.40 फीसदी वोटिंग दर्द की गई है.
करनाल - 52.30 फीसदी
पानीपत - 58.10 फीसदी
सोनीपत - 53.10 फीसदी
जींद - 59.10 फीसदी
फतेहाबाद - 55.90 फीसदी
सिरसा - 54.80 फीसदी
हिसार - 54.70 फीसदी
भिवानी - 58.70 फीसदी
चरखी दादरी - 58.10 फीसदी
रोहतक - 52.30 फीसदी
झज्जर - 51.70 फीसदी
महेन्दरगढ़ - 53.60 फीसदी
रेवाड़ी - 53.20 फीसदी
गुरुग्राम - 47.80 फीसदी
मेवात - 60.60 फीसदी
पलवल - 57.10 फीसदी
फरीदाबाद - 44.20 फीसदी
बैकग्राउंड
Haryana Exit Poll Result 2024 Highlights: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा ये सवाल सबकी जेहन में है. चुनाव में यूं तो कई पार्टियां जोर आजमा रही हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस को 10 साल के अंतराल के बाद वापसी की उम्मीद है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी यह दावा कर रही है कि वह 8 अक्टूबर को जीत की हैट्रिक बनाएगी.
वहीं, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-एएसपी भी जीत के दावे कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा में उसे इतनी सीटें मिलेंगी कि किसी भी पार्टी के लिए उसके सहयोग के बिना सरकार बनाना संभव नहीं होगा.
राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं जिनपर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. जबकि आईएनएलडी-बसपा और जेजेपी-एएसपी ने गठबंधन के तहत प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य में कुल 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां महिला प्रत्याशियों की संख्या 101 है.
हुड्डा और सैनी की सीटों पर नजर
किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए कम से कम 46 सीटों की आवश्यकता है लेकिन चुनाव में मुख्य रूप से ध्यान लाडवा, गढ़ी सांपला-किलोई, एलनाबाद, उचाना, अंबाला कैंट, कलायात और जुलाना सीट पर है जहां से क्रमश: सीएम नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अभय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज, अनुराग ढंडा और विनेश फोगाट प्रत्याशी हैं.
राजनीतिक पार्टियों की गारंटियों के खूब रहे चर्चे
चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से जनता को गारंटियां दी गईं. कांग्रेस ने एमएसपी और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये की आर्थिक मदद समेत सात गारंटियां दी हैं तो वहीं बीजेपी ने भी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. अग्निवीर मुख्य चुनावी मुद्दा रहा है तो बीजेपी ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी दी है.
हरियाणा में बीजेपी 2019 में 40 सीटें जीती थीं और बहुमत से दूर रह गई थी. इसने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जिसके 10 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- 'हमलोगों को जो फीडबैक मिल रहे हैं वो...', हरियाणा में कांग्रेस की जीत पर सचिन पायलट का बड़ा दावा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -