'हमें तो लगता है कि कांग्रेस...', एग्जिट पोल के नतीजे पर क्या बोले रणदीप सुरेजवाला के बेटे आदित्य?
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. सर्वे के नतीजे कांग्रेस की पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
Haryana Election 2024: हरियाणा के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आने पर कांग्रेस के खेमे में खुशी देखी जा रही है. कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी चुनाव में 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी. दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस जीतती तो नजर आ रही है लेकिन सीटों का आंकड़ा कही 45 से 55 तो कहीं 55 से 65 के बीच बताया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने शनिवार को एएनआई से बातचीत में कहा, "एग्जिट पोल हमने पहले भी देखा है. लोकसभा चुनाव में भी देखा है. कांग्रेस की सीटें हमेशा कम दिखाई जाती हैं. मुझे लगता है कि हम 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बड़े बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस का जो न्याय, सच और विकास का रास्ता है, लोग उस पर चलना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि यह सरकार इसलिए आ रही है कि बीजेपी के भ्रष्टाचार से, नफरत से और लोगों का भविष्य नष्ट करने से जनता तंग आ गई है.''
#WATCH कैथल, हरियाणा: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "मुझे लगता है कि हम 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बड़े बहुमत की सरकार बनेगी...कांग्रेस का जो न्याय, सच, विकास का रास्ता है, लोग उस पर चलना चाहते हैं..." pic.twitter.com/2sCHdRKMcO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
दादा और पिता की सीट से चुनाव लड़ रहे आदित्य
आदित्य सुरजेवाला पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह कैथल से प्रत्याशी हैं. आदित्य सुरजेवाला का मुकाबला बीजेपी के लीला राम से है. यहां से जेजेपी ने संदीप गढ़ी को टिकट दिया है.जबकि बीएसपी से अनिल कुमार मैदान में हैं. लीला राम निवर्तमान विधायक हैं. लीला राम ने 2019 के पहले 2000 में इस सीट से चुनाव जीता था. जबकि 2005 से 2014 तक का चुनाव कांग्रेस ने जीता है. कैथल सीट से आदित्य के पिता रणदीप सुरजेवाला दो बार और दादा शमशेर सिंह सुरजेवाला एक बार विधायक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'प्रदेश में जो जनता का माहौल है, उसे देखकर मैं...', एग्जिट पोल नतीजों को लेकर बोले BJP नेता अनिल विज