Haryana Exit Poll Results 2024: हरियाणा में शनिवार (5 अक्टूबर) को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. हरियाणा को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की आंधी चल रही है और पार्टी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, बीजेपी 10 साल बाद प्रदेश की सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है.


हरियाणा में शनिवार को विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ और अब इसके बाद 8 अक्टूबर को फाइनल नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले दैनिक भास्कर, ध्रुव रिसर्च, पी-मार्क, पीपुल्स पल्स, रिपब्लिक भारत Matrize, इंडिया टुडे C वोटर के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 


दैनिक भास्कर


हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 15-29 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 44-54 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जेजेपी के खाते में एक सीट जा सकती है. इसके साथ ही आईएनएलडी के खाते में 1-5 सीट जाने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल सकती है, जबकि अन्य के खाते में 4-9 सीटें जा सकती हैं.


ध्रुव रिसर्ज


ध्रुव रिसर्च (Dhruv Research) के एग्जिट पोल के मुताबिक भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 22-32 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 50-64 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इस एग्जिट पोल के नतीजों को मानें तो जेजेपी, INLD और AAP के खाते में एक भी सीट नहीं जाएगी. वहीं, अन्य को 2-5 सीटों पर जीत मिल सकती है. 


P-Marq 


हरियाणा चुनाव को लेकर पी-मार्क (P-Marq) एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी. इसके नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 27-35, कांग्रेस को 51-61 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, जेजेपी, AAP के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. वहीं, आईएनएलडी को 3-6 सीटों पर जीत मिल सकती है.


पीपुल्स पल्स


Peoples Pulse के एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को 20-32 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 49-60 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जेजेपी के खाते में 0-1 सीट, आईएनएलडी को 2-3 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, इस एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. जबकि अन्य के खाते में 3-5 सीटें जाती दिख रही हैं.


Republic Bharat-Matrize


Republic Bharat-Matrize एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं, बीजेपी को 18-24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक जेजेपी को 0-3 सीटें मिल सकती हैं. INLD को 3-6 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं.


इंडिया टुडे C वोटर एग्जिट पोल


इंडिया टुडे C वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलने जा रही हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 50-58 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, बीजेपी को 20-28 सीटें मिल सकती हैं. जननायक जनता पार्टी (JJP) को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य पार्टियों और निर्दलीय के खाते में 10-14 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस या BJP, किसकी सरकार? इस एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा, जान लीजिए आंकड़ा