Haryana News: हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है. इस पर कांग्रेस के नेता अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने कहा कि 'मैं प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं जिन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.'' अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस के 45 से 65 के बीच सीटें आती दिख रही हैं. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
पीटीआई से बातचीत में अशोक तंवर ने कहा, ''हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों जगह के एग्जिट पोल में यही दिखा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में 50-61 सीटों पर गठबंधन को जीत दिख रही है जबकि हरियाणा में भी कांग्रेस को 55-65 सीटों पर जीत दिखाया जा रहा है. दोनों प्रदेशों के लोगों के मुंह में घी-शक्कर है. दूध-दही का खाना खाने वाले लोग हैं. सब को बहुत बधाई कि सबने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.''
दो दिन पहले ही कांग्रेस में की घर वापसी
अशोक तंवर ने हाल ही में कांग्रेस में वापसी की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने राहुल गांधी की एक रैली में कांग्रेस का दामन फिर से थाम लिया. 2022 में उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी और इसके बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. वह कुछ समय तक टीएमसी में भी रहे और इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से जुड़े थे.
एग्जिट पोल से पहले तंवर ने किया था यह दावा
बता दें कि एग्जिट पोल आने से पहले अशोक तंवर ने यह दावा किया था कि कांग्रेस कम से कम 75 सीटें जीतेगी. तंवर ने कहा था कि हरियाणा में बदलाव का माहौल दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व ने देश को जोड़ने और नफरत को खत्म करने की बात कही है. चाहे किसान हो या गरीब या मजदूर, समाज में जिन्हें भी जरूरत थी कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही है.
ये भी पढ़ें- 2019 के 'किंगमेकर' दुष्यंत चौटाला को कितनी सीटें? एग्जिट पोल में जानें चाचा अभय चौटाला का हाल