Haryana Maharaja Agrasen Airport: हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट को जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लाइसेंस जारी किया है. अब हिसार से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गुजरात के अहमदाबाद, राजस्थान के जयपुर और जम्मू के लिए घरेलू उड़ान शुरू हो सकेंगी.
जानकारी के अनुसार, इसके लिए सरकार और एजेंसी के बीच एमओयू हो चुका है. पहली कड़ी में 70 सीटर प्लेन में उड़ाया जा सकेगा. एलान के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते तक अयोध्या के लिए उड़ान शुरू होने की उम्मीद है. अभी एयरपोर्ट पर दो फेज का काम पूरा हो चुका है. 10 हजार फुट का रनवे और टैक्सी-वे बनकर तैयार है.
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?
सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "हरियाणा के पहले एयरपोर्ट महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट को विमान उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार व्यक्त करता हूं और प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."
तीसरी बार में मिला लाइसेंस
बता दें काफी समय से इस लाइसेंस के लिए प्रयास चल रहे थे. पिछले दिनों दो फेज का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने लाइसेंस अप्लाई कर दिया था, लेकिन डीजीसीए की तरफ से निरीक्षण करने के बाद 44 ऑब्जेक्शन लगा दिए गए थे. इन 44 ऑब्जेक्शन दूर करने के बाद फिर से अप्लाई हुआ तो उसके बाद दोबारा ऑब्जेक्शन लगा था. उसे दूर किए जाने के बाद अब डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में गरज के साथ बारिश और आंधी- तूफान, ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग के अलर्ट में क्या?