Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस के लिस्ट आने के बाद कोई खुशी से फूला नहीं समाया तो किसी के आंसू छलक पड़े. इस बीच बीजेपी के विधायक का टिकट कटने के बाद वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.


बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर विधायक शशि रंजन परमार का दर्द छलक पड़ा. दरअसल, रंजन परमार भिवानी और तोशाम से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन यहां से बीजेपी ने भिवानी से धनश्याम सर्राफ और तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट दे दिया.


 






'मैं बहुत दर्द में हूं'
इसके बाद शुक्रवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विधायक शशि रंजन परमार रोते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि पार्टी मुझे टिकट देगी. मैंने लोगों को आश्वासन दिया था कि मेरे नाम पर विचार किया जा रहा है. अब मैं क्या करूं? मैं असहाय हो गया हूं." परमार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "मेरे साथ क्या हो रहा है. जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है. मैं बहुत दर्द में हूं. किस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं."


कब है चुनाव?
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. हरियाणा में 12 सितंबर नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. वहीं 13 सिंतबर को स्क्रूटनी और 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.


हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वहीं 8 अक्टूबर को ये चुनावी नतीजे आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि आने वाले पांच सालों में हरियाणा में कौनसी पार्टी की सरकार चलाएगी.


ये भी पढ़ें


मायका या ससुराल...कांग्रेस के टिकट पर कहां से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? खुद दिया ये जवाब