हरियाणा में 44 IAS अधिकारियों का तबादला, सुमिता मिश्रा नई गृह सचिव, अशोक खेमका को क्या मिला?
Haryana IAS Transfer: सैनी सरकार के बनने से ही हरियाणा में नौकरशाही के तबादले और नई नियुक्तियां हो रही है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है.
हरियाणा में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 44 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया है. 1 दिसंबर को जारी किये गए सरकारी आदेश के अनुसार चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) 1990 बैच की आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन विभागों की अपर मुख्य सचिव बनायी गयी हैं. उन्होंने अनुराग रस्तोगी की जगह ली है.
अशोक खेमका परिवहन विभाग के एसीएस
रस्तोगी वित्त एवं नियोजन विभागों के अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे. उनके पास राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग के वित्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अपर मुख्य सचिव 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का एसीएस बनाया गया है. उन्होंने आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क की जगह ली है.
सैनी सरकार के शपथ लेने के बाद से ही फेरबदल
खेमका भाजपा की पहली सरकार में परिवहन आयुक्त एवं सचिव थे. तब भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर थे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह अपने कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां की और नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल किया, जिसके लिए रविवार को आदेश जारी किया गया. सैनी सरकार के 17 अक्टूबर को शपथ लेने के बाद से ही यह फेरबदल तय माना जा रहा था.
हरियाणा में कई नियुक्तियां और पदस्थापन
आदेश के अनुसार, आईएएस अपूर्व के सिंह को नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है तथा वह ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी प्रभार दिया गया है. आनंद मोहन शरण को उनके पास मौजूद विभागों के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का भी प्रभार दिया गया है. विनीत गर्ग उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष बनाये गये हैं. नई दिल्ली में हरियाणा भवन के स्थानीय आयुक्त डी सुरेश अब उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव होंगे. इस तरह कई और नियुक्तियां एवं पदस्थापना किये गये हैं.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान, 'किसानों को वहां आंदोलन करना चाहिए जहां...'