हरियाणा में 28 IPS अधिकारियों का तबादला, यौन शोषण के आरोपों में घिरे SP का नाम भी लिस्ट में शामिल
Haryana IPS Transfer: हरियाणा में दिवाली से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें यौन शोषण का आरोपों के सामना कर रहे एसपी का नाम भी शामिल है.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 28 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. आदेश के मुताबिक तबादला किए गए अधिकारियों में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहा एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है.
हरियाणा पुलिस ने बताया था कि उसने सोशल मीडिया मंच पर एक पत्र सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. उक्त आईपीएस अधिकारी को उस जिले से स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था.
3 IPS अधिकारियों को दिया अतिरिक्त प्रभार
इस बीच, कुछ अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं, जबकि सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है. आदेश के मुताबिक ओपी सिंह डीजीपी पद पर पदोन्नति के बाद हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे और उनके पास हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार तथा फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक पद का कार्यभार भी रहेगा.
पंकज नैन को सुरक्षा CID का कार्यभार भी दिया
मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग एवं संपर्क ) पंकज नैन को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा डीआईजी, सुरक्षा सीआईडी (मुख्यालय) का कार्यभार भी सौंपा गया है. अतिरिक्त डीजीपी के पद पर पदोन्नति के बाद विकास अरोड़ा गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी वर्तमान नियुक्ति पर बने रहेंगे.
बता दें कि आईपीएस अधिकारी पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आरोपी आईपीएस अधिकारी की ट्रांसफर की मांग की थी. ऐसे में उक्त आईपीएस अधिकारी को स्थानांतरित किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'जहां कांग्रेस चुनाव जीतती है वहां...', BJP हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया का विपक्षी पार्टी पर हमला