Haryana JJP-ASP Candidates List News: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में नौ उम्मीदवार जननायक जनता पार्टी के हैं. जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चार प्रत्याशियों को मौका मिला है.


दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने करनाल से जितेंद्र रायल, पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना और खरखौदा से रमेश खटक को टिकट दिया है. वहीं नरवाना से संतोष दनौदा, उकलाना से रोहताश कांदुल, नारनौंद से योगेश गौतम, लोहारू से अल्का आर्या, नांगल चौधरी से इंजीनियर ओमप्रकाश और बड़खल से परविंदर सिंह को मैदान में उतारा है.


ASP ने इन्हें दिया मौका
एएसपी ने भिवानी से जुगनु मेहरा, बहादुरगढ़ से बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ से शशि कुमार और बादशाहपुर से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है. गुरुवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की सहमति के बाद यह लिस्ट जारी की गई है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दुष्यंत चौटाला ने अपने समर्थकों को आश्वासन दिया है कि पिछली गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ भविष्य में किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है. जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन को हरियाणा की राजनीति में एक मजबूत गठबंधन के रूप में देखा जा रहा है. 


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला का कहना है कि चौधरी रणजीत चौटाला के समर्थन से जेजेपी को नई ताकत मिलेगी और पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी और एएसपी गठबंधन रानियां विधानसभा सीट पर रणजीत सिंह का समर्थन कर उन्हें जीत दिलाएगी.


एक ही चरण में होगा मतदान
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और आठ अक्टूबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें प्रदेश में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है.


यह भी पढ़ें- 



BJP ने हरियाणा की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रामबिलास शर्मा का टिकट काटा