Karnal: 45 लाख में मकान बेचकर बेटे को अमेरिका भेजा, पिता ने एजेंट के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
Haryana News: करनाल का अनुज अवैध रविवार शाम परिवार के बीच पहुंचा. अमेरिका से लौटे हरियाणा के 33 अप्रवासियों में अनुज भी शामिल था. अनुज के पिता मीडिया के सामने आए.

US Illegal Migrants: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 116 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार की रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. डिपोर्ट किए गए भारतीय अप्रवासियों में 33 लोग हरियाणा के हैं. 33 लोगों में करनाल के जुंडला गांव का रहने वाला अनुज भी शामिल है. अनुज परिवार के बीच पहुंच गया है. पिता ने बताया कि चार महीने पहले मकान बेचकर बेटे को अमेरिका भेजा था. मीडिया के सामने सिर्फ अनुज के पिता आए. उन्होंने डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
अनुज का परिवार मीडिया से बातचीत करने को तैयार नहीं हुआ. अनुज के पिता अशोक कुमार ने बताया कि एजेंट के झांसे में आकर बेटे को अमेरिका भेज था. अब अमेरिकी सरकार ने वापस बेटे को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अनुज को अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपये एजेंट को दिया था. पिता ने बताया कि एजेंट ने डेढ़ महीने के बजाय अनुज को अमेरिका भेजने में चार महीने लगा दिये.
अमेरिका से वापस लौटा करनाल का अनुज
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की सरकार को मदद करनी चाहिए. परिवारों ने बेटों को अमिरेका भेजने के लिए जमीन और मकान तक बेच दिया. अब ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद अवैध अप्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मकान बेचकर 45 लाख रुपये एजेंट को दिया'
अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे कमाई के लिए विदेश जाने की जिद करते हैं. बेटे की जिद को पूरा करने के लिए 45 लाख में मकान बेचकर अमेरिका भेजा. उन्होंने बताया कि अमेरिका से वापस लौटा बेटा बिल्कुल ठीक है. बता दें कि कबूतरबाज गिरोह बेरोजगार युवाओं को हसीन सपने का झांसा देता है. विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज मोटी कमाई करते हैं. बेरोजगार युवकों को झांसे में लेने के बाद अवैध तरीके से विदेश भेज दिया जाता है.
मुकुल सतीजा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-NDLS Stampede: एनडीएलएस भगदड़ पर सीएम नायब सैनी ने जताया दुख, कहा- 'यह हादसा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
