Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हरियाणा बीजेपी के दमदार नेताओं में उनकी गिनती होती है. पूर्व मंत्री ने जनता दरबार के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. छह बार के विधायक अनिल विज को बीजेपी ने एक बार फिर अंबाला कैंट से मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद विज ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. अनिल विज की कार्यशैली को लेकर एक युवक ने उनपर गीत बनाया है.


दरअसल, अनिल विज के साथ एक युवक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो अनिल विज के लिए गीत गा रहा है. गीत के बोल हैं 'हरियाणा में इसकी चौधर न्यारी सै...भ्रष्टाचार के आगे लगाम लगावे...अनिल विज जैसा नेता ना आया ने आवैगा.' वीडियो में अनिल विज युवक के गीत को कुर्सी पर बैठक आराम से सुनते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी अनिल विज पर गीत बनाए जा चुके हैं.


कांग्रेस की लिस्ट पर भी आई थी विज की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर भी बीजेपी नेता अनिल विज ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक छोटी सी उम्मीदवारों की सूची आई है, जिसमें कई दागी लोगों के नाम हैं. एक उम्मीदवार अभी भी जेल में है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मामला चल रहा है, जिसमें संपत्ति जब्त की गई है. एक अन्य उम्मीदवार के खिलाफ ED की कार्रवाई चल रही है. ये है कांग्रेस पार्टी की पहचान है.


वहीं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर अनिल विज ने कहा कि जो कुछ घटित हुआ है, उससे ऐसा लग रहा है कि सब कुछ (पहलवानों का विरोध प्रदर्शन) कांग्रेस ने ही रचा था. कांग्रेस खिलाड़ियों की आड़ में राजनीति कर रही थी, जो शर्मनाक बात है.


यह भी पढ़ें:Haryana Election 2024: BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कब होगी जारी? मोहन लाल बड़ौली ने पार्टी नेताओं की बगावत पर कह दी ये बात