Haryana News: हरियाणा में परीक्षा में नकल को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala)  की ओर से लगाए गए आरोपों पर मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में मंगलवार को कहा कि ''राज्य में कौन सा 'नकल-राज' चल रहा है? रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नकल कर रहे हैं. इस कारण से वे अपने विधानसभा दल के नेता का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं.''


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा, ''कौन सा नकल राज चल रहा है, सुरजेवाला जी खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नकल कर रहे हैं. सैलजा जी खुद भूपेंद्र सि्ंह हुड्डा की नकल कर रही हैं. यही वजह है कि इनका अब तक विधायक दल का नेता तय नहीं हो पा रहा है. नकल तो मार रहे हैं.''






छिपकर बोलना कमजोर की निशानी, अनिल विज का  सुरजेवाला पर तंज


वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिक्षा माफिया को संरक्षण देने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि ''फर्जी सर्टिफिकेट की बात पुरानी है. शिक्षा माफिया में संरक्षण की नई कहानी है.'' पत्रकारों ने जब इसको लेकर सवाल किया तो अनिल विज ने कहा, ''सुरजेवाला जी सीधा-सीधा बोलें ना तो सीधा-सीधा जवाब देंगे. छिपकर बात करना कमजोर आदमियों की निशानी है.''


उधर, सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर एमएसपी खत्म करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि धान की खरीद में कटौती की गई है. धान किसान के रजिस्ट्रेशन में आधी से ज्यादा कटौती हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 83 लाख टन धान खरीद में कटौती की गई है.


ये भी पढ़ें- रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में विस्फोट, आग लगने से 4 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती