Anil Vij Ordered Suspension of SHO: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो अधिकारियों की क्लास लगाते दिख जाते हैं. इसी बीच मंत्री विज ने सोमवार (23 दिसंबर) को अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान एक बार फिर से उनका कड़क अंदाज देखने को मिला. वो महिला की शिकायत पर नाराज होते हुए SHO पर भड़क गए.


मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे. एक महिला ने रोते हुए शिकायत की तो अनिल विज ने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. एफआईआर दर्ज न करने पर वह नाराज हो गए और उन्होंने SHO सतीश कुमार को सस्पेंड करने तक का आदेश दे दिया.






तू कौन होता है FIR से रोकने वाला- अनिल विज


गुस्से में मंत्री अनिल विज ने SHO सतीश कुमार से सवाल पूछा, ''तूने एफआईआर दर्ज की या नहीं?'' इस पर एसएचओ ने कहा कि प्राइमा फेसी पर सिविल सूट हुआ था तो मैं कैसे एएफआईआर दर्ज करता. इस पर विज ने फिर पूछा, ''तूने एफआईआर दर्ज करी या नहीं. तूने नहीं करी न. सस्पेंड करो इसको, चल भाग. ये हर चीज में अपनी करता है. तुम कौन होते हो एफआईआर से रोकने वाला?'' 


पहले FIR दर्ज करो और फिर देखो क्या करना है?- अनिल विज


उन्होंने आगे कहा, ''पहले एफआईआर दर्ज करो और फिर देखो क्या करना है या नहीं करना है. कानून है पहले शिकायत दर्ज करने की और इसे दर्ज करो.'' इस दौरान पीड़ित महिला लगातार अनिल विज के सामने उनके मामले को लेकर फैसला करने की बात कहती रही. जनसुनवाई के दौरान कई और नेता भी मौजूद रहे.


पिछले महीने हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में बिना नंबर के कोई भी गाड़ी सड़क पर नहीं होना चाहिए. उन्होंने दो टूक कहा था कि अगर ऐसी कोई भी गाड़ी मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, किसे सौंपी गई CID और ACB की जिम्मेदारी?