‘सच पर झूठ की जितनी मर्जी परतें चढ़ा ली...’, फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद बोले मंत्री अनिल निज
The Sabarmati Report: मंत्री अनिल विज ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि देश के प्रजातंत्र चार प्रहरी हैं उन्हें सच सामने लाने के लिए अपने-अपने रोल पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
Anil Vij on the Sabarmati Report: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद कहा यह फिल्म अपने-आप में बहुत कुछ कह रही है. सबसे पहले तो 1947 में धर्म के आधार पर जो आधा अधूरा बंटवारा हुआ वो आज भी कहीं ना कहीं जिन्न बनके कभी गोधरा में कभी बांग्लादेश में तो कभी कहीं और सामने आ रहा है. दूसरी बात जो इसें कहीं गई है कि सच पर झूठ की जितनी मर्जी परतें चढ़ा ली जाएं, एक दिन वो सच सामने जरूर आता है.
मंत्री विज ने आगे कहा कि तीसरी बात जो सबके सबक के लिए कही गई कि इस देश के प्रजातंत्र के जो चार प्रहरी हैं जिनके ऊपर दायित्व है सच को सामने लाने का उनको अपने-अपने रोल पर पूरा ध्यान देना चाहिए और अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए सच जितनी जल्दी हो सके उसको सामने लाना चाहिए.
CM सैनी भी देख चुके हैं फिल्म
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देख चुके हैं. वे अपनी कैबिनेट के साथ चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा था कि 'THE साबरमती REPORT' की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी. फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता.
दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए. मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है. हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें.
सीएम सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म को देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान भी किया था. उन्होंने कहा कि फिल्म की अतीत की घटनाओं को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, मजबूत बैरिकेडिंग के साथ सड़क पर लगीं लोहे की कीलें