Haryana News: ECI पर बयानबाजी के बाद भाई जगताप को हरियाणा के मंत्री राजेश नागर की नसीहत, 'कुछ बोलने से पहले...'
Haryana Politics: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने निर्वाचन आयोग पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. इस पर हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने उन्हें नसीहत दी है.
Haryana News: कांग्रेस नेता भाई जगताप (Bhai Jagtap) द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर (Rajesh Nagar) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजेश नागर ने कहा कि कि कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. राजेश नागर ने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया देना या इस तरह के बयान देना पूरी तरह से गलत है. हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस पर सवाल उठाना बेहद अनुचित है. सत्ता से तीन टर्म दूर रहने के बाद अब इन्हें हर हाल में सत्ता चाहिए. सत्ता के यह लोग लालची हो रहे हैं और सत्ता नहीं मिलने की वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं.
राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस को कुछ बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. कांग्रेस नेता के इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी. कांग्रेस नेताओं की ईवीएम पर अलग-अलग राय पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर आपस में ही बहुत मतभेद है. इनका एक नेता कुछ कहता है तो दूसरा कुछ अलग बयान दे देता है. ईवीएम भारत में कब शुरू हुई किस की सरकार में इसकी शुरुआत हुई, यह सबको पता है.
चुनाव जीतने पर कांग्रेस के लिए EVM हो जाता है ठीक- राजेश नागर
राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस की किसी राज्य में सरकार बन जाती है तो ईवीएम इनके लिए ठीक हो जाता है. लेकिन, किसी राज्य में जब कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो ईवीएम खराब हो जाता है. बता दें कि कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए और उसकी जगह बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.
हरियाणा चुनाव में भी उठ चुका है ईवीएम का मुद्दा
कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल सिर्फ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही नहीं लगाए जा रहे हैं. इससे पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस हार गई थी तब भी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी चार्जिंग को लेकर मुद्दा उठाया था. अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद फिर से कांग्रेस ईवीएम का मुद्दा उठा रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल बरामद