Guarugram News: हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत रोड नेटवर्क के जरिए अगले पांच सालों में गुरुग्राम के समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी. अधिकारियों ने रविवार (05 जनवरी) को यह जानकारी दी. बादशाहपुर विधायक राव नरबीर सिंह अभी हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि जिले में बुनियादी ढांचे के विकास के चल रहे प्रयासों के तहत, 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे से वाटिका चौक तक एक एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी. वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे.
प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा- राव नरबीर सिंह
एक आधिकारिक बयान के अनुसार राव नरबीर सिंह ने कहा, ''इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा निष्पादित की जाएगी. फिलहाल तैयारी की जा रही है और जल्द ही जमीन पर काम शुरू हो जाएगा.''
गुरुग्राम को सुंदर और स्वच्छ बनाना सामूहिक जिम्मेदारी- राव नरबीर सिंह
मंत्री राव नरबीर सिंह सेक्टर 49 में वाटिका सिटी के दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''गुरुग्राम को एक सुंदर और स्वच्छ शहर बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. अगले पांच वर्षों में जिले की सभी विकास परियोजनाओं में आम लोगों की राय को प्राथमिकता दी जायेगी. मौजूदा सरकार न केवल 'संकल्प पत्र' में वादे करती है, बल्कि उसे पूरा करने का काम भी सुनिश्चित करती है.''
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हर सरकारी योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि नागरिक उनका पूरा लाभ प्राप्त करें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विकास परियोजनाओं की योजना बनाते समय, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं को पूरा करने के लिए सभी मानदंड पूरे किए जाएं.
सेक्टर 50 में क्लोज साउथ में एक सामुदायिक केंद्र की मांग को स्वीकार करते हुए मंत्री ने कहा कि अगले दो महीने में परियोजना पर काम शुरू होगा. वाटिका चौक से घाटा तक ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला नगर योजनाकार आरएस भट्ट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और 31 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें:
Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा पंजाब और हरियाणा, जानें इन शहरों के मौसम का हाल