Haryana Mayor Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मानेसर नगर निगम (MCM) के मेयर पद के चुनाव का टिकट सरपंच सुंदरलाल यादव सरपंच को दिया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रविवार की देर शाम जारी की गई लिस्ट में बीजेपी ने सरपंच को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस ने पहले ही यहां से नीरज यादव को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया था.
सुंदरलाल यादव सरपंच पार्टी की हरियाणा इकाई के पंचायती राज प्रकोष्ठ और कृषि इनपुट परियोजना के प्रदेश संयोजक के पद पर हैं. वह कई सालों से बीजेपी में सक्रिय हैं और पटौदी विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रही थी. सुंदरलाल सरपंच बड़े और प्रसिद्ध गांव सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. नगर निगम बनने से पहले वह सिकंदरपुर के सरपंच रह चुके हैं. खास बात ये है कि संगठन के बड़े नेताओं से उनकी काफी नजदीकी भी है.
गुरुग्राम से किसे मिला टिकट?
बता दें गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के लिए मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में अंदरूनी कलह बढ़ गई है. बीजेपी ने कई पूर्व पार्षदों के टिकट काट दिए, जबकि कई नए चेहरों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के सभी 36 वार्डों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया है. उनके पति तिलक राज मल्होत्रा आरएसएस से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. राजरानी मल्होत्रा को टिकट देने की वजह मानी जा रही है कि बीजेपी पंजाबी वोट पाने में कामयाब हो सकती है क्योंकि वह पंजाबी समुदाय से आती हैं.
हरियाणा में नगर निगम का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 2 मार्च और दूसरे चरण का चुनाव 9 मार्च 2025 को होगा. जबकि 12 मार्च को नतीजे आएंगे.