हरियाणा निकाय चुनाव रिजल्ट: 10 में से 9 सीटों पर जीती BJP, कांग्रेस को जीरो, क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?
Haryana Municipal Election Results: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के 9 महापौर पद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. कांग्रेस को एक ही पद नहीं मिला है. ये पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Haryana Municipal Election Results: हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में कांग्रेस को झटका दिया है. मेयर चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.
वहीं म्युनिसिपल काउंसिल और म्युनिसिपल कमेटियों में भी कुछ एक छोड़कर अधिकांश में बीजेपी को जीत मिली है.
क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?
कांग्रेस को मिली इस बड़ी हार पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी इन नगर निगमों में बीजेपी ही जीती थी.
उन्होंने कहा कि मैंने तो इन चुनावों में प्रचार भी नहीं किया था. साथ ही हुड्डा ने कहा कि इन चुनाव नतीजों से कांग्रेस विधायक दल नेता के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी हार मिली है.
1. रोहतक में बीजेपी के राम अवतार वाल्मिकी जीते
2. फरीदाबाद में बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी जीतीं
3. करनाल में बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता मेयर चुनी गईं
4. हिसार में बीजेपी के प्रवीण पोपली ने जीत दर्ज की
5. पानीपत में बीजेपी की कोमल सैनी मेयर चुनी गईं
6. गुरुग्राम से बीजेपी की राज रानी मल्होत्रा मेयर चुनी गईं
7. सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन जीते
8. मानेसर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंदरजीत यादव मेयर चुनी गईं
9. यमुनानगर में बीजेपी प्रत्याशी सुमन बाहमनी ने जीत दर्ज की.
10. अंबाला नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी की शैलजा सचदेवा जीतीं.
इस बड़ी जीत से बीजेपी गदगद है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस ने पहले ही अपने हथियार डाल दिए थे.
उन्होंने कहा, ''यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की अच्छी नीतियों का परिणाम है . अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार शहरों का विकास करवाएगी और देश को विकसित भारत बनाने में हरियाणा के शहर भी अहम भूमिका निभाएंगे.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
