Haryana Nagar Nikay Chunav Result 2025: हुड्डा के गढ़ में कांग्रेस का कैसा हुआ हाल? BJP ने चौंकाया
Haryana Municipal Elections 2025 Result: विधानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है.

हरियाणा नगर निगम चुनावों में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को फिर निराशा का सामना करना पड़ा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में बीजेपी के राम अवतार बाल्मिकी मेयर चुने गए. रोहतक में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोक दल और निर्दलीय भी मैदान में थे. यहां कांग्रेस के सूरजमल किलोली को बीजेपी के उम्मीदवार ने 45000 वोटों के अंतर से हराया. पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नगर निगम के चुनाव में भी बीजेपी की जीत का परचम लहराया है.
कहां कौन जीता?
फरीदाबाद में बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी मेयर चुनी गईं. 3,16, 832 वोटों के बड़े मार्जिन से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया.
करनाल में बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता मेयर चुनी गईं.
हिसार में बीजेपी के प्रवीण पोपली मेयर बने.
पानीपत में बीजेपी की कोमल सैनी मेयर बनीं. कांग्रेस प्रत्याशी को एक लाख 62 हजार वोटों से हराया.
गुरुग्राम से बीजेपी की राज रानी मल्होत्रा मेयर चुनी गईं.
सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के कमल दीवान को 34766 वोटों से हराया.
मानेसर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंदरजीत यादव मेयर चुनी गईं. बीजेपी प्रत्याशी को हराया.
अंबाला नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी की शैलजा सचदेवा मेयर चुनी गईं.
2 मार्च को हुए थे चुनाव
2 मार्च को मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनाव हुए थे. अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर पद के लिए उपचुनाव भी हुए. करनाल, सोनीपत, नूंह, सिरसा और गुरुग्राम सहित कई शहरों में वोटों की गिनती के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई.
बीजेपी ने चुनाव प्रचार में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को उतारा. वहीं कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
