Haryana Nagar Nigam Chunav Result Live: हरियाणा निकाय चुनाव में BJP ने 10 में 9 सीट पर जमाया कब्जा, क्या बोले मनोहर लाल खट्टर?
Haryana Nagar Nigam Chunav Result Live: हरियाणा नगर निगम चुनाव में BJP को बड़ी जीत मिली है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हार से विधायक दल के नेता के चयन पर असर नहीं पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "हरियाणा का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन तथा हरियाणा के ऊर्जावान मुख्यमंत्री प्रिय नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में यह सुशासन और विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को और अधिक ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है."
हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी इन नगर निगमों में बीजेपी ही जीती थी. उन्होंने कहा कि मैंने तो इन चुनावों में प्रचार भी नहीं किया था. इन चुनाव नतीजों से कांग्रेस विधायक दल नेता के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. मानेसर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंदरजीत यादव मेयर चुनी गई हैं.
हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार पर अपनी मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारी स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी."
हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार पर अपनी मुहर लगाई है. मैं, हरियाणा की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. अब ट्रिपल इंजन सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी.
मानेसर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंदरजीत यादव मेयर चुनी गईं. वह बीजेपी प्रत्याशी को चुनावी शिकस्त देने में कामयाब रहीं.
करनाल नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता मेयर चुनी जीतीं.
पानीपत नगर निगम वोटों की गिनती पूरा संपन्न होने के बाद BJP मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की सविता गर्ग को 1,23,170 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं 23 वार्डों में BJP और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी को कुल 1,62,075 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सविता गर्ग को 38,905 वोट मिले. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रीतपाल खेड़ा को 46,864 वोट मिले.आजाद उम्मीदवार केवल सिंह को 7,295 वोट मिले.
बीजेपी प्रत्याशी रामअवतार बाल्मीकि का रोहतक नगर निगम मेयर चुनाव जीतने पर पार्टी ने एक्स पोस्ट पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. पार्टी ने एक्स पर लिखा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार 3 गुना गति से क्षेत्र का विकास कर "विकसित हरियाणा-विकसित रोहतक" के अपने संकल्प को साकार करेगी. बता दें कि रोहतक कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है.
हरियाणा निकाय चुनाव में देश में सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ मेयर चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बुधवार को टूट गया. अभी तक ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था. सुनीता ने 2,87,000 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. अब यह रिकॉर्ड फरीदाबाद से बीजेपी की प्रवीन बत्रा जोशी के नाम हो गया है. प्रवीण बत्रा मेयर चुनाव 3,16,852 के रिकॉर्ड मतों से जीता है.
गुरुग्राम नगर निगम में भी बीजेपी मेयर चुनाव जीतने में सफल रही. बीजेपी मेयर कैंडिडेट राजरानी यह चुनाव 1,79,485 वोट से जीतीं.
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने एक्स पर प्रवीन बन्ना जोशी का फरीदाबाद नगर निगम का मेयर बनने पर पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. पार्टी ने आगे कहा कि फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन सरकार 3 गुना गति से "विकसित हरियाणा-विकसित फरीदाबाद" के अपने संकल्प को साकार करेगी.
हरियाणा बीजेपी ने प्रवीण पोपली को हिसार नगर निगम का मेयर बनने पर एक्स पर पार्टी की ओर से जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बीजेपी ने पोस्ट में आगे लिखा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार 3 गुना गति से क्षेत्र का विकास कर "विकसित हरियाणा-विकसित हिसार" के अपने संकल्प को साकार करेगी.
सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने की जीत पर बीजेपी ने एक्स पोस्ट पर पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को करीब 34 हजार 766 वोटों से हराया है.
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 19 से बीजेपी के राज सिंह अमित ने जीत हासिल की.
सिरसा नगर निकाय चुनाव में 14 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 7-7 सीटों पर जीत हासिल की है.
कहां से किसकी हुई जीत?
कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 1 से आरती, वार्ड दो से चंचल देवी, वार्ड तीन से रमेश मेहता, वार्ड 6 से गोपी राम, वार्ड 8 से संगीता, वार्ड 9 से अनीता रानी और वार्ड 10 से संजय कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 4 से सनप्रीत, वार्ड नंबर 5 से जसपाल सिंह, वार्ड नंबर 7 सुमन देवी, वार्ड 11 से राजन शर्मा, वार्ड नंबर 12 से दीपक बंसल, वार्ड 13 से मनीष कुमार और वार्ड 14 से अंग्रेज बठला चुनाव जीतने में सफल रहे.
अंबाला शहर में मेयर पद के लिए हुए उप चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार शैलजा सचदेवा 20,487 वोटों से मेयर पद का उपचुनव जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराया है. अंबाला शहर में बीजेपी की 2019 के बाद किसी बड़े चुनाव में यह पहली जीत है. इस जीत में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज एक साल हुआ है. इसी के साथ आज बीजेपी ने जीत का सिक्सर लगा दिया है. अब ट्रिपल इंजन सरकार में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा.
यमुनानगर निकाय चुनाव में छठे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुमन बहमनी 17,430 वोटों से आगे चल रही हैं. सुमन बहमनी अभी तक 37,235 वोट मिले हैं. कांग्रेस की किरना देवी को 19,805 वोट मिले हैं.
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा नगर निगम उपचुनाव में 16 वार्डों के चुनाव परिणाम वोटों की गिनती के बाद आ गए हैं.
- वार्ड 1 से हरिओम ने सोनू को 34 वोटों से हराया.
- वार्ड 2 से लक्ष्मी देवी ने सोनिया मलिक को 63 वोटों से हराया.
- वार्ड 3 से नवीन ने जितेन्द्र को 255 वोटों से हराया.
- वार्ड 4 से जसवीर सिंह ने मोहन को 3 वोटों से हराया.
- वार्ड 5 से सीमा देवी ने सुशीला कुमारी को 126 वोटों से हराया.
- वार्ड 6 से प्रमोद कुमार ने ललित कुमार को 338 वोटों से हराया.
- वार्ड 7 से अनूप सिंह ने रवि कुमार को 52 वोटों से हराया.
- वार्ड 8 से कृष्ण ने श्री भगवान को 227 वोटों से हराया.
- वार्ड 9 से संजय पवार ने संदीप को 1 वोट से हराया.
- वार्ड 10 से वीना ने मीनू को 11 वोटों से हराया.
- वार्ड 11 से सोमवती ने सरिता को 4 वोटों से हराया.
- वार्ड 12 से पूनम को सर्वसम्मति से चुनाव जीतीं.
- वार्ड 13 से गोपाल ने पुनीत को 95 वोटों से हराया.
- वार्ड 14 से मनीषा रानी ने अंजू को 34 वोटों से हराया
- वार्ड 15 से अनिल कुमार ने कुलवंत को 463 वोटों से हराया.
- वार्ड 16 से मुकेश कुमार ने पवन को 415 वोटों से हराया.
मानेसर नगर निगम चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती के लिए तय 6 में से 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव बीजेपी के सुंदर लाल सरपंच से 4,385 मतों से आगे चल रहे हैं. इंद्रजीत यादव को 14,402 और सुंदर लाल सरपंच को 10,017 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव को 1,416 वोट मिले हैं.
फरीदाबाद मेयर पद के लिए तीसरे राउंड की काउंटिंग संपन्न होने तक बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण जोशी को 41,276 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लता चंदीला को 9,519 वोट मिले हैं. बसपा की मनसा पासवान को 2,063 और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी निशा दलाल को 2,048 वोट मिले हैं.
गुरुग्राम में मेयर चुनाव के लिए दूसरे राउंड की गिनती संपन्न होने केबाद बीजेपी उम्मीदवार राजरानी 57,673 वोट हासिल कर करीब 37 हजार की बढ़त बना ली है. कांग्रेस कैंडिडेट सीमा पाहुजा को अभी तक 19,110 वोट मिले हैं.
पानीपत नगर निगम के वार्ड नंबर-5 से बीजेपी प्रत्याशी जयदीप चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 3,868 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के अंशु नाराज 1,116 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे.
- नगर परिषद सोहना के लिए मतगणना केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है. यहां पर 21 वार्डों के लिए 8 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं.
- नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी के लिए मतगणना केंद्र टैगोर ऑडिटोरियम में बनाया गया है. यहा पर 22 वार्डों के लिए 14 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं.
- नगर निगम मानेसर के लिए मतगणना केंद्र एचएसआइआइडीसी के सेक्टर 1 में कम्युनिटी सेंटर हॉल बनाया गया है. यहां 20 वार्डों के लिए 16 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं.
- नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए मतगणना केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है. 16 वार्डों के लिए 8 काउंटिंग टेबल पर मतगणना जारी है.
- गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां वोटों की गिनती 88 काउंटिंग टेबलों पर सुबह से जारी है.
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम, नगर परिषद सोहना, पटौदी जाटौली मंडी सहित नगर पालिका फर्रुखनगर में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. यहां पर मेयर और तथा चेयरमैन के वोटों की गिनती पहले कराई जा रही है.
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की मेयर प्रत्याशी करीब 15 हजार वोट से आगे चल रही हैं. गुरुग्राम में 11 राउंड में मतगणना पूरी होगी. वोट कांटिंग का सातवां राउंड चल रहा है.
बैकग्राउंड
हरियाणा के 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए 2 और 9 मार्च को वोट डाले गए थे. बुधवार (12 मार्च) सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है. दोपहर तक परिणामों के रुझान सामने आने की उम्मीद है. हरियाणा निर्वाचन आयुक्त की ओर से मतगणना की पूरी तैयारियां की गई हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है.
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है. कांग्रेस कई नगर निकायों में छोटी सरकार बनाने की बात कह रही है. दरअसल, हरियाणा में 2 मार्च 2025 को हुए प्रदेश की 7 नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. कुल 46 प्रतिशत मतदान हुआ था. अंबाला और पानीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव कराए गए हैं.
कुरुक्षेत्र नगर परिषद चुनाव के लिए सेक्टर 13 अग्रसेन स्कूल में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 30 वार्ड के लिए 8 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से माफी ढांडा और कांग्रेस से सुनीता नेहरा के बीच टक्कर है. कुरुक्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव 3 साल 9 महीने लेट से 2 मार्च को हुए थे. नगर परिषद थानेसर के लिए आम चुनाव में 51.4 प्रतिशत जनता ने मतदान किया था. 33,113 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जबकि 36,242 पुरुषों ने वोटरों ने मतदान किया था. थानेसर के निकाय चुनाव में 69,355 वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से जारी है.
करनाल निकाय चुनाव में मतों की गिनती के लिए सेक्टर 14 पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय में केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 20 वार्ड और मेयर पद के लिए होगी मतगणना कराने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह से 8 बजे से जारी है. यहां 21 टेबलों पर 19 राउंड में सभी 365 बूथों की काउंटिंग पूरी होगी. वोटों की गिनती के लिए आर्य कॉलेज में केंद्र बनाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -