Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कैथल से एक बुरी खबर सामने आई, जहां जिले की पुंडरी विधानसभा में चुनावी ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. सीने में दर्द के चलते 35 वर्षीय सिपाही गोविंद प्रसाद मिश्रा को कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया था.
बताया जा रहा की गोविंद मिश्रा मध्य प्रदेश के निवासी थे और कैथल में अपनी कंपनी के साथ ड्यूटी पर आए थे. गोविंद मिश्रा को सीने में दर्द के चलते पहले पुंडरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें कैथल जिले के नागरिक अस्पताल में रैफर कर दिया.
सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
वहीं बाद में नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने गोविन्द प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान के पार्थिक शरीर को पोस्टमार्टम के बाद शहीदी सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
सुरक्षा बलों की 90 कंपनियां तैनात
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई. 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां लगाई गई है.
12 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए
प्रदेशभर में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना के लिए स्थापित किए गए 90 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारिकी से नजर रखी जा सके.
8 बजे शुरू होगी वोटिंग
मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतगणना संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले 8 बजे पोस्टल बैलेट और इसके आधे घंटे बाद ईवीएम की मतगणना शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा: पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती, आधे घंटे बाद EVM की काउंटिंग, पढ़ें 10 बड़ी बातें