हरियाणा में गुटखा-पान मसाला बैन, इतने साल के लिए सरकार ने लगाया प्रतिबंध
Haryana News: नायब सिंह सैनी सरकार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पान, गुटखा, पान मसाले पर बैन लगा दिया है.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक साल के लिए प्रदेश में गुटखा और पान मसाले पर बैन लगा दिया है. प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने इसको लेकर सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
दरअसल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुटखा बैन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. विभाग ने फूड इंस्पैक्टर, एसपी और सिविल सर्जन समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इस पाबंदी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा गुटखा और पान मसाला के स्टोरेज, मेकिंग और यूज पर एक साल तक पाबंदी रहेगी. सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये बड़ा फैसला लिया है.
A one-year ban has been imposed on paan, gutka, and masala in Haryana pic.twitter.com/X5WLShTf1Q
— IANS (@ians_india) September 13, 2024
एक साल के लिए बढ़ाया बैन
बता दें कि पिछले साल 7 सितंबर प्रदेश में गुटखा और पान मसाले के मेकिंग, सेलिंग, स्टोरेज और यूज पर एक साल का बैन लगाया गया था. वहीं अब इस बैन को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.