Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक साल के लिए प्रदेश में गुटखा और पान मसाले पर बैन लगा दिया है. प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने इसको लेकर सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी किया है.


दरअसल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुटखा बैन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. विभाग ने फूड इंस्पैक्टर, एसपी और सिविल सर्जन समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इस पाबंदी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.


इसके अलावा गुटखा और पान मसाला के स्टोरेज, मेकिंग और यूज पर एक साल तक पाबंदी रहेगी. सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये बड़ा फैसला लिया है.


 






एक साल के लिए बढ़ाया बैन
बता दें कि पिछले साल 7 सितंबर प्रदेश में गुटखा और पान मसाले के मेकिंग, सेलिंग, स्टोरेज और यूज पर एक साल का बैन लगाया गया था. वहीं अब इस बैन को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.