Gurugram News Today: गुरुग्राम पुलिस ने यहां एक क्लब के 'बाउंसर' की पिटाई करने के आरोप में चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 17 वर्षीय एक किशोर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार (13 सितंबर) को यह जानकारी दी.


इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति की पिटाई की गई है, उसकी पहचान सोनीपत के मंजीत राठी (32) के रूप में की गयी है. इस मामले में पीड़ित युवक मंजीत राठी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.


क्लब में बाउंसर है पीड़ित
पीड़ित युवक मंजीत राठी की शिकायत के मुताबिक, गुरुवार (12 सितंबर) की शाम करीब पांच बजे क्लब को बंद करने के वक्त जब उसने पांच युवकों को वहां से जाने को कहा था. इससे आरोपी युवक भड़क गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. मंजीत राठी उस क्लब में बाउंसर की नौकरी करता है. 


पीड़ित ने शिकायत में क्या कहा?
इस घटना के बाद युवक ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मंजीत राठी ने अपनी शिकायत में बताया है कि "आरोपियों में से एक ने मुझे गाली दी और थप्पड़ मारे. उसके दोस्तों ने मेरे हाथ पकड़ लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया."


पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि "एक लड़के ने मेरी गर्दन पर ब्लेड से हमला किया. उसके बाद सभी लड़के मौके से भाग गए और क्लब के कर्मचारियों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया."


बीएनएस के तहत मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, मंजीत राठी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों में रोहित, सागर, जीवन और रोहन (सभी नेपाल के) को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक 17 वर्षीय एक किशोर को भी पकड़ा गया है.


पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, एक अन्य नाबालिग को आरोपी को जमानत मिल गई है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में गुटखा-पान मसाला बैन, इतने साल के लिए सरकार ने लगाया प्रतिबंध