Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कार से 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शनिवार (21 सितंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गोहाना रोड बाईपास के पास से ये नकदी बरामद की गई, जिसमें 500-500 रुपये के नोट हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने दावा किया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्लॉट बेचा, जिससे प्राप्त यह रकम है, लेकिन जब उससे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, तो वह कुछ भी सबूत नहीं दिखा पाया. पुलिस ने बताया कि वह नोएडा से जींद की ओर जा रहा था.
शुक्रवार (20 सितंबर) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह और सिटी थाने में तैनात एएसआई बिजेंद्र के नेतृत्व में एसएसटी टीम ने वाहन की जांच की. इसी बीच पुलिस ने एक कर्ट कार को शहर की दिशा से आते देखा. टीम जांच के लिए एक चौकी पर रुकी. जब टीम ने उनका सामान चेक करने को कहा तो युवक और ड्राइवर जिद पर अड़ गए. इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सुपरवाइजर को अवगत कराया. इसके बाद वीडियोग्राफी कराते हुए जांच की। बैग के अंदर से 50 लाख रुपये की नकदी मिली.
16 अगस्त से है आदर्श आचार संहिता लागू
पुलिस ने नकदी बरामद होने के संबंध में आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 16 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लागू है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
जांच के लिए 42 एसएसटी टीमें तैनात
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर जांच के लिए 42 एसएसटी टीमों को तैनात किया है. यह टीम नकदी की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए वाहनों का जांच करती है ताकि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके.
ये भी पढ़ें: Aditya Surjewala Exclusive: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या रणदीप सुरजेवाला बनेंगे CM? बेटे आदित्य ने कर दिया सबकुछ साफ