Haryana-Punjab Weather Forecast: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बारिश और मानसूनी हवाओं की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश के 7 जिलों में 24 घंटों में झमाझम बारिश देखने को मिली. वहीं पंजाब और चंडीगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी नजर आ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार को पंजाब के 4 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
29 सितंबर तक हरियाणा में एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 29 सितंबर तक मानसून एक्टिव रहने वाला है. इस दौरान अधिकांश जिलों में मौसम बदलता रहेगा. इससे प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही तेज बादल गरजने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट और वातावरण में नमी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हिसार जिले में दर्ज की गई. वहीं प्रदेश के 6 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
पंजाब के इन जिलों में बारिश की संभावना
पंजाब के होशियारपुर, रूपनगर, पठानकोट और मोहाली जिले में बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. यहां दोपहर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. वहीं तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. सबसे अधिक तापमान समराला में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं चंडीगढ़ के तापमान में 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पठानकोट में 1.9 एमएम बारिश भी हुई. पंजाब में सितंबर महीने में अब तक 34.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से 36 फीसदी कम है. वैसे इस मौसम में 53.8 एमएम तक बारिश होती है.
यह भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस के घोषणापत्र पर JJP नेता दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, 'हैरानी की बात है कि...'