Rekha Sharma News: बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की नेता रेखा शर्मा अगस्त 2018 से अगस्त 2024 तक महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं. इस दौरान वो कई बार बयानों को लेकर विवादों में आई. 


बता दें कि हरियाणा में बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. कृष्ण लाल पंवार ने विधानसभा चुनाव में इसराना सीट से जीत दर्ज की थी. और नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बने.


इस सीट पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. बीजेपी इस एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर सकती है और कार्यकाल अगस्त 2028 तक होगा. 


मोहन लाल बडौली ने क्या कहा?


उम्मीदवार के ऐलान से पहले रविवार (8 दिसंबर) को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा था कि हमारे संगठन का पर्व चला हुआ है. बीजेपी हरियाणा परिवार के 30 लाख सदस्यों में से कोई भी राज्यसभा सांसद बन सकता है.


कई नामों की थी चर्चा


मोहन लाल बडौली और सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित अन्य नेता राज्यसभा सीट के लिए दावेदार माने जा रहे थे. दुग्गल अनुसूचित जाति की प्रमुख चेहरा हैं. अटकलें थी कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने भी राज्यसभा के लिए अपना दावा पेश किया है. उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.


कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को परिवार के गढ़ आदमपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. अगस्त में राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भी बिश्नोई दावेदार माने जा रहे थे लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस से पार्टी में आईं किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया.


'गैर-लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें....', किसानों पर आंसू गैस छोड़े जाने पर भड़के भूपेंद्र सिंह हुड्डा