Haryana Republic Matrize Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज (5 अक्टूबर) मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रिपब्लिक मैर्टिज (Matrize) एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं.
सर्वे के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि बीजेपी के परिणाम इच्छा के अनुरूप आते नजर नहीं आ रहे हैं जैसा कि दावा चुनावों में किया गया था. रिपब्लिक मैर्टिज एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 55 से 62 और बीजेपी को 18 से 24 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अन्य दलों जैसे कि आईएनएलडी-बसपा गठबंधन को 3 से 6 सीटें, जेजेपी-एएसपी को 0 से 3 सीटें और अन्य को 2 से पांच सीटें मिलती दिख रही है.
वोट शेयर में कौन आगे?
मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में इस चुनाव में बढ़ोतरी हुई है या फिर गिरावट, एग्जिट पोल में इस पर भी सर्वे किया गया है. सत्तारूढ़ बीजेपी का वोट शेयर 30 प्रतिशत और विपक्षी कांग्रेस का वोट शेयर 35.80 प्रतिशत रहने के आसार हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और इसका वोट शेयर वोट शेयर 36.49 प्रतिशत रहा था जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं और इसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत था. जेजेपी ने पिछले चुनाव में 10 सीटें हासिल की थीं और इसका वोट शेयर 14.8 प्रतिशत था. वहीं, चौथे स्थान पर आईएनएलडी रही थी जिसने केवल एक सीट जीती थी और इसे सिर्फ 2.44 प्रतिशत वोट ही मिले थे.
यहां यह बताना आवश्यक है कि एग्जिट पोल सर्वे आधारित होता है. वोट डालकर निकल रहे लोगों के बीच य़ह सर्वे कराया जाता है जिसके आकलन पर एक आंकड़ा पेश किया जाता है. चुनाव के नतीजों के वास्तविक आंकड़े निर्वाचन आयोग द्वारा 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं तो...', वोटिंग के बीच CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान