Haryana Latest News: हरियाणा शिवसेना के प्रभारी विक्रम सिंह ने साइबर पुलिस में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें एक धमकी भरी कॉल आयी और कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया. पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता का दावा है कि कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया और उनके कारोबार में हिस्सेदारी मांगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
विक्रम सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें 11 नवंबर को अपराह्न करीब 3 बजे ब्रिटेन के एक नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और उनके कारोबार में हिस्सा मांगा.
‘BJP सरकार जिम्मेदार होगी’
शिवसेना नेता ने अपनी शिकायत में कहा उन्होंने एक दिन का समय दिया और धमकी दी कि अगर मैंने अपने कारोबार में हिस्सा नहीं दिया, तो वे मुझे मार देंगे. संपर्क किए जाने पर विक्रम सिंह ने कहा कि अगर उनके परिवार या उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी.
भीम सेना प्रमुख को भी मिली थी धमकी
इससे कुछ दिन पर हरियाणा में भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को भी कथित तौर पर धमकी देने का मामला सामने आया था. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने उन्हें धमकी दी है. अनमोल ने कहा कि वो उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. सतपाल तंवर की शिकायत पर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. भीम सेना के प्रमुख को मिली धमकी की ऑडियो क्लीप में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि अनमोल बिश्नोई लगातार सतपाल तंवर को गालियां और धमकी दे रहा है.
वहीं सतपाल तंवर को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान जालोर निवासी 21 वर्षीय विकास बिश्नोई के रूप में हुई. हालांकि उसका किसी गैंग या गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: बिना नेता प्रतिपक्ष चल रहा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, क्या कांग्रेस में नाम को लेकर गतिरोध?