जींद यौन शोषण के आरोपी IPS के तबादले की मांग, महिला आयोग ने सीएम नायब सिंह सैनी को लिखा पत्र
Haryana News: हरियाणा के जींद यौन शोषण मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपी आईपीएस के तबादले की मांग की है.
Jind News: हरियाणा के जींद में पुलिस अधीक्षक पर कथित तौर से सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आरोपी आईपीएस के तबादले की मांग की है.
#WATCH | Chandigarh | Renu W Bhatia, Chairperson, Haryana State Commission For Women says, "Haryana State Commission for Women has written to CM Nayab Singh Saini requesting him to transfer SP Jind from his current posting over allegations of sexual harassment against him...We… pic.twitter.com/al3deVIKwL
— ANI (@ANI) October 30, 2024
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है. आज हुई सुनवाई में आईपीएस अधिकारी महिला आयोग के समक्ष पेश हुए थे. आईपीएस ने महिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा. पक्ष रखने के बाद महिला आयोग ने मुख्यमंत्री से आईपीएस के तबादले की सिफारिश की है. महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच जारी रहने तक आईपीएस का तबादला मुख्यालय पर कर दें या उन्हें तब तक छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम सात महिला पुलिसकर्मियों की ओर से हस्ताक्षरित कथित पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हरियाणा के जींद तैनात एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: 'जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं वहां से...', हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने किया तंज