Nuh Latest News: हरियाणा के नूंह जिले के घाटा शम्शाबाद गांव में अवैध खनन के खिलाफ जांच के लिए पहुंचे हरियाणा स्टेट एन्फॉर्समेंट ब्यूरो के दो अधिकारियों पर हमला हुआ है. इन अधिकारियों पर संदिग्ध खनन माफिया ने हमला किया है. हमले में दोनों घायल हो गए हैं. आरोपियों ने अवैध खनन कार्य में पकड़े गए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरदस्ती छुड़ा लिया. इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है.


एफआईआर में तीन आरोपियों के अलावा 22 अज्ञात लोगों के नाम दर्ज हैं. उनपर भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के तहत केस हुआ है. ये एफआईआर फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने में हुई है. उनके खिलाफ इंस्पेक्टर सूरजमल ने शिकायत दर्ज कराई थी जो कि नूंह हरियाणा स्टेट एन्फॉर्समेंट ब्यूरो के एसएचओ हैं.


सूरजमल ने यह आरोप लगाया कि अवैध खनन की जांच करने वह, एएसआई राकेश और ड्राइवर रीफिक फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे. सूरजमल ने बताया कि जब वे घाटा शम्शाबाद पुलिस नाका पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश, लेकिन वाहन नहीं रूके. माफिया जंगल की ओर वाहन लेकर गए.


20-25 लोगों ने शुरू कर दिया पथराव


उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर ड्राइवर गांव की ओर जाने लगा. दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मेरे सामने से गुजर रही थी और एक ड्राइवर ने उनमें से एक को खाली कराया और भाग गया. इसके बाद मैंने फिरोजपुर झिरका एसएचओ से मदद के लिए फोन किया. थोड़ी देर में 20-25 लोग आए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. 


पुलिस की टीम आने से पहले भाग गए आरोपी


इंस्पेक्टर ने कहा कि पथराव के कारण वह और उनके साथी घायल हो गए. वे बड़ी मुश्किल से वहां से भागे. इस दौरान कोई खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया. फिरोजपुर झिरका के एसएचओ अमन सिंह कुछ देर के बाद अपने मोबाइल स्टाफ और माइनिंग डिपार्टमेंट टीम के साथ आए लेकिन आरोपी भाग गए थे. शिकायत  के आधार पर मूली, अरशद और ढोला के खिलाफ केस किया गया है. इसके अतिरिक्त 22 अज्ञात के खिलाफ केस किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Blinkit Ambulance: अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस, गुरुग्राम में ब्लिंकिट ने लॉन्च की सर्विस, जानें डिटेल