Haryana News: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन ने उन्हें हराने के लिए हरसंभव कोशिश की, उन्हें ऐसा करने के लिए किसने कहा यह जांच का विषय है. मंत्री ने कहा कि मैं कोई सीधा आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन चुनाव के दौरान खून-खराब करने की कोशिश की गई ताकि अनिल विज या उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता की हत्या हो जाए.


विज ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, "नगर पालिका ने हमारी मंजूर की हुई सड़क भी बनाने से रोक दी, जो अब शुरू हो गई. अब तो कोई टेंडर नहीं हुआ तो सड़क कैसे बनने लगी, अगर टेंडर पहले शुरू हो गए थे तो सड़क चुनाव के दौरान भी बनाई जा सकती थी. कहीं पर भी कोड ऑफ कंडक्ट इसकी लिए मना नहीं करता, लेकिन फिर भी सारे काम रोके गए." बता दें कि अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से 7 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है.



एक्शन मोड में नजर आ रहे विज
परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिससे उनके विभागों के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. अंबाला के बस स्टैंड की दशा बदलने लगी है. अंबाला से करीब 20 साल बाद ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई है. एक मंच से बोलते हुए विज ने कहा कि वे 5,6 और 7 नवंबर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेने वाले हैं. 


वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "ट्रेलर वे पहले दिखा चुके हैं, मेरे ट्रेलर के बाद अब हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं. यात्रियों की बैठने की जिन जगहों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था, उन्हें खाली किया जा रहा है." विज ने कहा, "मैंने सिर्फ अभी ट्रेलर दिखाया है, लेकिन अधिकारियों को फिल्म दिखानी अभी बाकी है, जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रीप्ट मैं लिख चुका हूं."


यह भी पढ़ें: हरियाणा में कब से पड़ेगी ठंड? नवंबर में भी हो रहा गर्मी का एहसास, प्रदूषण ने भी बढ़ाई परेशानी