Haryana Firing News: हरियाणा के यमुनागर में गैंगवार में फायरिंग की वारदात सामने आई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हमलावर बेखौफ फायरिंग करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग दिख रहे हैं. चार के हाथ में बंदूक दिख रही है. घटना रादौर के खेती लक्खा सिंह गांव की है. जहां जिम से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.


यमुनानगर में फायरिंग की इस घटना से सनसनी फैल गई है. फुटेज में दिख रहा है कि जब तीन युवक जिम से बाहर निकलकर कार में बैठ कर जाने वाले थे, इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.